ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रोडने हाग ने यह कहकर नये विवाद को जन्म दे दिया है कि महानतम बल्लेबाज डॉन ब्रैडमेन मौजूदा दौर में उतने सफल नहीं होते जितने अपने कैरियर में रहे थे। हाग ने कहा कि ब्रैडमेन आज के समय में 99.94 की औसत से रन नहीं बना सकते थे। उन्होंने ‘सेन रेडियो’ से कहा,‘यह अपमानजनक है। आंकड़े यही कहते है कि 1920 से 1950 के बीच बल्लेबाजी करना आज की तुलना में आसान था। मुझे नहीं लगता कि ब्रैडमेन आज के दौर में 99 की औसत से रन बना सकते।’ सत्तर और 80 के दशक में ऑस्ट्रेलिया के लिये खेल चुके हाग ने कहा,‘मुझे नहीं लगता कि सर डोनाल्ड ब्रैडमेन का औसत 99.94 होता।’
99.94 की औसत वाले डॉन ब्रैडमैन पर उन्हीं के हमवतन ने कहा-आज के दौर में नहीं होते इतने कामयाब
हाग ने कहा कि ब्रैडमेन आज के समय में 99.94 की औसत से रन नहीं बना सकते थे।
Written by भाषा
मेलबर्न

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा क्रिकेट समाचार (Cricket News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 08-02-2017 at 17:37 IST