इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025)के 34वें मैच में शुक्रवार (18 अप्रैल)को पंजाब किंग्स (PBKS) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 5 विकेट से हरा दिया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी लगातार तीसरा मैच हारी। पंजाब किंग्स के 7 मैच में 10 अंक हो गए हैं। वह अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। आरसीबी चौथे नंबर पर पहुंच गई।
IPL 2025 RCB vs PBKS LIVE Streaming: Watch Here
बारिश के कारण मैच तय समय पर शुरू नहीं हो सका। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 14 ओवर में 9 विकेट पर 95 रन बनाए। टिम डेविड ने जुझारू अर्धशतक बनाया और इस स्कोर तक पहुंचाया। पंजाब किंग्स ने 12.1 ओवर में 5 विकेट पर 98 रन बनाए। दोनों टीमें एक बार फिर 20 अप्रैल को आमने-सामने होंगी।
Indian Premier League, 2025
Royal Challengers Bengaluru
95/9 (14.0)
Punjab Kings
98/5 (12.1)
Match Ended ( Day – Match 34 )
Punjab Kings beat Royal Challengers Bengaluru by 5 wickets
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए टिम डेविड 26 गेंद 50 रन बनाकर नाबाद रहे। रजत पाटीदार ने 18 गेंद पर 23 रन बनाए। 8 बल्लेबाज बगैर दहाई का आंकड़ा पार किए आउट हुए। फिल साल्ट ने 4, विराट कोहली ने 1, लियाम लिविंगस्टोन 4, जितेश शर्मा 2, क्रुणाल पंड्या 1, मनोज भंडागे 1 और भुवनेश्वर कुमार 8 रन बनाकर आउट हुए। जोश हेजलवुड बगैर खाता खोले नाबाद रहे। अर्शदीप सिंह, मार्को यानसेन, युजवेंद्र चहल और हरप्रीत बरार ने 2-2 विकेट लिए, जेवियर बार्टलेट ने 1 विकेट लिए।
पंजाब किंग्स के लिए प्रियांश आर्या 16, प्रभसिमरन सिंह 13, श्रेयस अय्यर ने 7, जोश इंग्लिस 14 और शशांक सिंह 1 रन बनाकर आउट हुए। नेहल वढेरा 33 और मार्कस स्टोइनिस 7 रन बनाकर नाबाद रहे। बेंगलुरु के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 2 और जोश हेजलवुड ने 3 विकेट लिए।
पंजाब की प्लेइंग 11 में ग्लेन मैक्सवेल की जगह मार्कस स्टोइनिस की वापसी हुई। हरप्रीत बरार को मौका मिला। आरसीबी की प्लेइंग 11 में बदलाव नहीं हुआ। बेंगलुरु में बारिश के कारण टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे के बजाय रात 9.30 बजे टॉस हुआ। 9.45 बजे से मैच खेला गया। 14-14 ओवर के मैच में तीन गेंदबाज अधिकतम 4 ओवर और एक गेंदबाज शेष 2 ओवर गेंदबाजी करने कर सकते थे। पावरप्ले 4 ओवर का हुआ।
बेंगलुरु में बारिश के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मैच शुरू नहीं हो सका है। 5-5 ओवर के मैच के लिए कटऑफ टाइम भारतीय समयानुसार रात 10.54 बजे है।
अभी भी बूंदाबांदी हो रही है। बीसीसीआई के अधिकारी बिना किसी छाते या जैकेट के बाउंड्री के पास इंतजार कर रहे हैं। बूंदाबांदी काफी हल्की है। लेकिन अफसोस कि जब तक बारिश पूरी तरह से बंद नहीं हो जाती, तब तक कवर नहीं हटाए जा सकते। अभी तक टॉस नहीं हो पाया, जबकि पहला ओवर हो जाना चाहिए था।
बेंगलुरु में बारिश लौट आई है। इसके कारण मैच ऑफिशियल पवेलियन लौट गए हैं। ओवर्स की कौटती फिलहाल शुरू नहीं हुई है।
बेंगलुरु से अच्छी खबर आ रही है। बारिश रुक गई है। हालांकि, कवर्स पर काफी पानी है। ग्राउंड स्टाफ से ऑन फील्ड अंपायर ने बातचीत की। चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनज सिस्टम काफी बढ़िया है। ऐसे में बारिश रुकने के बाद मैच शुरू होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
बेंगलुरु में बारिश के कारण टॉस में देरी हो गई है। अच्छी बात यह है कि बारिश तेज नहीं है और चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनज सिस्टम काफी बढ़िया है। इसके कारण बारिश रुकने के बाद मैच शुरू होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
टॉस होने में 10 मिनट बचे हैं और बारिश जारी है। मैदान पर कवर तैनात है और ग्राउंडस्टाफ कहीं नजर नहीं आ रहा है। टॉस में देरी के लिए ये पर्याप्त सबूत हैं।
बेंगलुरु में पिछले 7 दिन में खूब बारिश हुई है। आज भी हालात कुछ ऐसे ही हैं। आईपीएल के लगभग हर सीजन में बेंगलुरु में कोई न कोई मैच बारिश से प्रभावित होता ही है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 34 वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना पंजाब किंग्स से होगा। इस मैच पर बारिश का साया है। फिलहाल बेंगलुरु में बारिश हो रही है। इसके कारण टॉस में देरी हो सकती है।
बेंगलुरु में बेमौसम बारिश हो रही है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार आरसीबी और पंजाब के बीच मैच के दौरान भी बारिश की संभावना है।
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर)/मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को यानसेन, जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक/यश ठाकुर।
फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा।
फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल, देवदत्त पडिक्कल, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, अभिनंदन सिंह, स्वास्तिक चिकारा, मोहित राठी, नुवान तुषारा, रोमारियो शेफर्ड, लुंगी एनगिडी।
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार विशक, सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, हरप्रीत बरार, प्रवीण दुबे, पायला अविनाश, मुशीर खान, हरनूर सिंह, कुलदीप सेन, अजमतुल्लाह उमरजई, आरोन हार्डी। विष्णु विनोद, मार्कस स्टोइनिस।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 34 वें मैच में शुक्रवार (18 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना पंजाब किंग्स से होगा। दोनों टीमें 6-6 मैच खेली हैं और 4-4 जीती हैं। लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट्स के लिए जनसत्ता.कॉम के साथ जुड़े रहें।
