शानदार फॉर्म में चल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का सामना गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 24वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स से होगा। सभी की नजरें विराट कोहली और मिचेल स्टार्क की टक्कर पर लगी होंगी। दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक तीनों मैच जीते हैं।

Match Ended

Indian Premier League, 2025

Gujarat Titans 
217/6 (20.0)

vs

Rajasthan Royals  
159 (19.2)

Match Ended ( Day – Match 23 )
Gujarat Titans beat Rajasthan Royals by 58 runs

आरसीबी ने 4 में से 3 मैच में जीत हासिल की है। दोनों टीमें हालात और विरोधी टीम के अनुकूल खुद को ढालने में कामयाब रहीं हैं। आरसीबी ने कोलकाता, चेन्नई और मुंबई में जीत दर्ज की और एकमात्र पराजय उसे घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर गुजरात टाइटंस के हाथों झेलनी पड़ी। दिल्ली कैपिटल्स ने विशाखापत्तनम और चेन्नई जैसी अलग-अलग पिचों पर जीत हासिल की है। उसके खिलाफ आरसीबी को सावधान रहना होगा।

वैसे विराट के फॉर्म में आने से मेजबान टीम के हौसले बुलंद है। छत्तीस साल के विराट को हालांकि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव से पार पाना होगा। विराट कोहली ने मिचेल स्टार्क के खिलाफ टी20 क्रिकेट में 31 गेंद में 72 रन बनाये हैं। हालांकि, मिचेल स्टार्क इस सीजन 3 मैच में 11 के औसत से 9 विकेट ले चुके हैं।

IPL 2025, RCB vs DC Match Live Streaming Details In Hindi: Watch Here

आईपीएल मैच नंबर 24: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स। दिनांक: 10 अप्रैल 2025
मैच शुरू होने का समय: भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे।
टॉस होने का समय: भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे।
मैच स्थल: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु।
कहां देखें: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच का प्रशंसक भारत में टीवी और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म पर लाइव एक्शन देख सकते हैं।
टीवी पर लाइव टेलीकास्ट: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। मैच की कमेंट्री अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ समेत कई भाषाओं में उपलब्ध रहेगी।
ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच को JioCinema ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। यह कई भाषा विकल्पों और कैमरा एंगल के साथ 4K रिजॉल्यूशन में उपलब्ध होगा। इस प्लेटफॉर्म पर लाइव आंकड़े, विशेषज्ञ कमेंट्री भी उपलब्ध होगी। इससे फैंस को एक इमर्सिव व्यूइंग का अनुभव होगा।

IPL 2025, RCB vs DC Facts In Hindi: Read Here

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विराट कोहली का औसत 50 से ज्यादा का है। दिल्ली फ़्रेंचाइजी के खिलाफ उनके दस स्कोर पचास से ज्यादा के हैं। जोश हेज़लवुड का आईपीएल 2025 में पावरप्ले में डॉट-बॉल प्रतिशत 72.9 है। आईपीएल में 2022 तक, मिडिल ओवर्स (7 से 15) में कुलदीप यादव ने 40 से ज्यादा विकेट लिए हैं। इस दौरान इतने विकेट दूसरे अन्य किसी भी गेंदबाज ने नहीं लिए हैं।