भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के घर पिछले महीने की 8 तारीख को बेटी का जन्म हुआ था। जडेजा ने अपनी बेटी का नाम निध्यना रखा है। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए देश से बाहर गए जडेजा उस समय अपनी बेटी से मिल नहीं पाए थे। रवींद्र जडेजा को अपनी बेटी से मिलने के लिए एक महीने से भी ज्यादा इंतजार करना पड़ा है। बुधवार को वेस्ट इंडीज दौरे से लौटने के बाद जब जडेजा मुंबई पहुंचे तब वह पल आया जब उन्होंने अपनी बेटी को हकीकत में पहली बार देखा। इससे पहले वह अपनी बेटी को सिर्फ तस्वीर में देख पाए थे। यूं तो बुधवार को जडेजा एक प्रमोशनल इवेंट में व्यस्थ थे, लेकिन उनका पूरा ध्यान अपनी बेटी निध्यना और पत्नी रीवा सोलंकी पर था। वह दोनों भी जडेजा के साथ इवेंट में मौजूद थे। यहां तक की रिपोर्ट्स से बात करते हुए भी उनकी नजर बेटी पर थी।
पिता बनने को लेकर जडेजा ने कहा, “यह एक स्पेशल फीलिंग है। अभी तक ज्यादा अंतर नहीं आया है लेकिन अब जैसे-जैसे बेटी के साथ समय गुजारुंगा वैसे-वैसे जुड़ता चला जाउंगा। यह मेरे लिए शानदार बात है और घर में भी सब काफी खुश हैं। कभी-कभी जब मैं घर जाता था तो बोर हो जाता था। लेकिन अब मेरे पास बेटी है, जिसके साथ समय का पता ही नहीं चलेगा।”
बता दें कि रवींद्र जडेजा की बेटी का जब जन्म हुआ (8 जून) तब जडेजा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए इंग्लैंड गए हुए थे। चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट पूरा होने के बाद टीम को सीधा वेस्ट इंडीज जाना पड़ा था। यहां भारतीय टीम ने पांच वनडे और एक टी-20 मुकाबला खेला। अन्य इंटरनेशनल खिलाड़ियों की तरह बच्चे के जन्म के समय पत्नी के साथ रहने के वजाय जडेजा ने टूर्नामेंट खेलने का फैसला किया। उन्होंने बेटी का नाम ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा था, “हमने अपनी खुशियों की सौगात और नन्ही राजकुमारी का नाम निध्याना रखा है।”