रवींद्र जडेजा ने हाल ही में इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। वे टीम इंडिया की ओर से दूसरे सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। इस प्रदर्शन के बूते वे आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग में में दूसरे नंबर के गेंदबाज बन गए। चेन्‍नई टेस्‍ट में तो जडेजा ने दूसरी पारी में अंग्रेजों को अकेले दम पर परास्‍त किया। इस दौरान उन्‍होंने 7 विकेट लिए और भारत को एक पारी और 75 रन से मैच जीता दिया। इस सीरीज के बाद जडेजा की प्रसिद्धि और बढ़ गई है। उन्‍हें एक स्‍पोर्टसवियर बनाने वाली कंपनी ने अपना एंबेसेडर बनाया है। इसी संबंध में हुए कार्यक्रम के दौरान जडेजा ने अपने एक जवाब से रिपोर्टर को निरुत्‍तर कर दिया।

जडेजा ब्रांड प्रमोशन के लिए चेन्‍नई में थे। इस कार्यक्रम में एक रिपोर्टर ने जब टीम इंडिया के ऑलराउंडर से उनकी कमाई के बारे में पूछा। इस पर जडेजा ने तुरंत जवाब देते हुए पूछ लिया, ”आपकी सैलेरी क्‍या है, क्‍या आप मुझे बता सकते हैं?” इस दौरान जडेजा ने संघर्ष के दिनों के बारे में बताया कि उन्‍हें दूसरे लोगों के जूते पहनने पड़ते थे। उन्‍होंने बताया, ”अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट खेलने से पहले मैं दूसरे लोगों के जूते पहनता था। कहीं से भी जुगाड़ हो जाए।” गौरतलब है कि जडेजा इस समय टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के अभिन्‍न अंग हैं। इस साल उनका प्रदर्शन गजब का रहा है। उन्‍होंने टेस्‍ट क्रिकेट में अपनी सर्वश्रेष्‍ठ पारी भी खेली है।

जडेजा के नाम घरेलू क्रिकेट में तीन तिहरे शतक भी हैं। हालांकि बल्‍ले से वे इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग में वे दुनिया के बेस्‍ट खिलाडि़यों को कड़ी टक्‍कर देते हैं। वे वनडे रैंकिंग में नंबर वन भी रह चुके हैं। टेस्‍ट में भी उनके पास ऐसा मौका है। जडेजा भारतीय टीम के सर्वोत्‍तम फील्‍डर्स में से एक हैं। चेन्‍नई टेस्‍ट में उनके द्वारा लिया गया जॉनी बेयरस्‍टो का कैच इस साल का सर्वश्रेष्‍ठ आउटफील्‍ड कैच माना जा रहा है। उन्‍हें आईसीसी ने इस साल की वनडे टीम में भी जगह दी है।