Ind vs Ban, Asia Cup 2018 Final: एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ शानदार शुरुआत करने के बाद बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई। 120 रनों की ओपनिंग साझेदारी के बाद टीम ने पांच विकेट बेहद कम अंतराल पर गंवा दिए। महज 32 रनों के दौरान टीम ने अपने पांच अहम खिलाड़ी का विकेट गंवा दिया। भारत के लिए एक बार फिर केदार जाधव संकटमोचक बनकर उभरें। एक तरफ जहां भारतीय गेंदबाज बांग्लादेश के बल्लेबाज को रोकने में नाकाम साबित हो रहे थे तो वहीं केदार जाधव ने पहले ओवर में ही भारत को सफलता दिलाने का काम किया। जाधवन ने 120 के स्कोर पर भारत को पहली सफलता दिलाई, मेहंदी हसन 32 रन बनाकर जाधव की गेंद पर कैच आउट हो गए। इस विकेट के बाद बांग्लादेशी बल्लेबाज कोई और बड़ी साझेदारी बनाने में कामयाब नहीं हुए। इस दौरान युजवेंद्र चहल के ओवर में रविंद्र जडेजा ने शानदार फील्डिंग का नमूना पेश किया।

Asia Cup 2018 Final, India vs Bangladesh Live Cricket Score: Full Scorecard, Live Match

पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद मिथुन भारत के लिए खतरनाक साबित हो सकते थे। जडेजा ने तेजी से डाइव मारते हुए गेंद को चहल के हाथों में फेंका और चहल ने गेंद को विकेट से जा लगाया। इस तरह मोहम्मद मिथुन 2 रन बनाकर रन आउट हुए। मिथुन को जडेजा और चहल ने मिलकर आउट किया। इस विकेट के साथ ही बांग्लादेश के बड़े स्कोर बनाने की उम्मीद को भी करारा झटका लगा।

[bc_video video_id=”5840956492001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”default” embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

भारत छह बार एशिया कप का खिताब जीत चुका है। बांग्लादेश ने तीसरी बार फाइनल में कदम रखा है और उसकी कोशिश अपने पहले खिताब को हासिल करने की है। वहीं बांग्लादेशी खिलाड़ी भी इस मैच को जीतने के लिए अपना पूरा दम खम लगाएगी।