Ind vs Afg, India vs Afghanistan 2018 Test Match: अफगानिस्तान के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में आर अश्विन ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए। अश्विन ने 8 ओवर में 27 रन देकर चार सफलताएं हासिल की। इसके साथ ही अश्विन ने टेस्ट विकेटों के मामले में भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस मैच से पहले आर अश्विन और जहीर खान 311 विकेटों के साथ बराबरी पर थे, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ चार विकेट झटकते ही अश्विन इस मामले में जहीर खान को पछाड़ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर 619 विकेटों के साथ कपिल देव का नाम है। वहीं अनुल कुंबले 434 के साथ दूसरे और हरभजन सिंह 417 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं। इस मैच में भारत ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। इस लिहाज से भारत ने पहली पारी के आधार पर अफगानिस्तान पर 365 रनों की बढ़त बनाए रखी है और उसे फॉलोऑन दिया है।

भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा व रविचंद्रन अश्विन। (File Photo: PTI)

अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए। मुजीब उर रहमान ने नौ गेंदों में दो चौके और एक छक्की मदद से 15 रनों की पारी खेली। रवींद्र जडेजा ने मुजीब को आउट कर अफगानिस्तान को पवेलियन भेजा। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। ईशांत शर्मा और जडेजा को दो-दो विकेट लिए। उमेश यादव को एक सफलता मिली। बता दें कि भारत ने दूसरे दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 347 रनों के साथ की। दूसरे दिन के पहले सत्र में टीम ने अपने खाते में 127 रन जोड़े और पवेलियन लौट ली।

पहले दिन नाबाद रहे पांड्या (71) और अश्विन (18) ने सातवें विकेट के लिए 35 रन जोड़े और टीम को 369 के स्कोर पर पहुंचाया। इसी स्कोर पर अहमदजाई ने अश्विन को विकेट के पीछे खड़े अफसर जजाई के हाथों कैच आउट कर भारतीय टीम को दिन का पहला झटका दिया। हार्दिक ने इसके बाद जडेजा (20) के साथ मिलकर 67 रनों की शानदार अर्धशतकीय साझेदारी की। इस साझेदारी को 436 रनों के कुल स्कोर पर नबी ने जडेजा को आउट कर तोड़ा।