भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। अटकलों के बावजूद कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला और श्रीलंका के खिलाफ पहले दो टेस्ट में ब्रेक नहीं लेने का फैसला किया। पहले दो टेस्ट कोलकाता और नागपुर में खेले जायेंगे। चयन समिति के प्रमुख एमएके प्रसाद ने कहा कि कप्तान के लिये भी रोटेशन नीति लागू होगी। माना जा रहा है कि कोहली को आखिरी टेस्टऔर श्रीलंका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में आराम दिया जायेगा ताकि वह दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिये तरोताजा हो सकें। टेस्ट टीम में कोई नया चेहरा नहीं है । सलामी बल्लेबाज मुरली विजय फिट होकर टीम में लौटे हैं जो अभिनव मुकुंद की जगह लेंगे । विजय श्रीलंका के खिलाफ पिछली टेस्ट श्रृंखला में हाथ की चोट के कारण नहीं खेले थे। आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने टेस्ट टीम में वापसी की है जबकि तीसरे विशेषज्ञ स्पिनर कुलदीप यादव हैं। तेज गेंदबाज उमेश यादव, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा ने भी वापसी की है जबकि चेतेश्वर पुजारा और विकेटकीपर रिधिमान साहा टेस्ट टीम में लौटे हैं। कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल के अच्छे प्रदर्शन के चलते अश्विन की वापसी पर संदेह जताया जा रहा था, ऐसे में टीम में शामिल होने पर स्पिनर ने ‘हाथ जोड़े हुए’ इमोजी ट्वीट किया।
https://twitter.com/ashwinravi99/status/922355524858818560
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच कोलकाता में 16 से 20 नवम्बर तक, दूसरा टेस्ट मैच नागपुर में 24 से 28 नवम्बर तक और तीसरा टेस्ट मैच दिल्ली में दो से छह नवम्बर के बीच खेलेगी।
भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार और ईशांत शर्मा।
श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच के लिए भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश की घोषणा भी कर दी गई है।
भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश:
नमन ओझा (कप्तान, विकेटकीपर), संजू सैमसन, जीवनजोत सिंह, बी. संदीप, तन्मय अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता, रोहन प्रेम, आकाश भंडारी, जलज सक्सेना, सी. वी. मिलिंद, आवेश खान, संदीप वायरियर और रवि किरण।

