आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाने वाले अफगानिस्तान के लेग राशिद खान भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में कुछ खास कमा नहीं कर पाए। इस मैच से पहले अफगानिस्तान को उम्मीद थी कि आईपीएल की तरह राशिद खान टेस्ट क्रिकेट में भी कामयाब होंगे। ऐसा नहीं हुआ और राशिद खान डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे अधिक रन खाने वाले गेंदबाज बन गए। राशिद खान ने आईपीएल के 11वें सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 21 विकेट अपने नाम किए थे। राशिद टी-20 फॉर्मेट के सबसे खतरनाक गेंदबाज माने जाते हैं। पिछले दो सालों से आईपीएल में राशिद खान श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के अंदर काफी कुछ सीख रहे हैं। इसके बावजूद भी मुरलीधरन राशिद के फेवरेट स्पिनर नहीं हैं। टी20 क्रिकेट में आईसीसी की पहले रैंकिंग पर अपना स्थान बनाकर दुनिया को चौंकाने वाले राशिद खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कई बातों का जिक्र किया। “ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस” टॉक शो में गौरव कपूर के साथ बातचीत करते हुए राशिद खान ने बताया कि आखिर किन गेंदबाजों को देखकर उन्होंने लेग स्पिन करना सीखा।
राशिद खान ने बताया कि पहले वह गेंदबाजी के मुकाबले बल्लेबाजी ज्यादा किया करते थे और गेंदबाजी तो पार्ट टाइम ही करते थे। इसके बाद साथी खिलाड़ियों और दोस्तों ने उन्हें गेंदबाजी अधिक करने की सलाह दी। राशिद की गेंदबाजी को बल्लेबाज आसानी से नहीं समझ पाते थे, यही वजह थी कि कप्तान भी उनसे गेंदबाजी अधिक कराया करते थे।
“ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस” टॉक शो में राशिद ने कहा, ”बचपन से ही अनिल कुंबले और शाहिद अफरीदी का फैन रहा हूं। इन दोनों की गेंदबाजी से काफी कुछ सीखने को मिला है। शेन वॉर्न के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह निश्चित ही वर्ल्ड के बेस्ट स्पिनर रहे हैं, लेकिन मुझे तेज गति से गेंद डालने वाले कुंबले और अफरीदी जैसे स्पिनर्स पसंद हैं।