भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में व्यस्त होने के कारण उन्मुक्त चंद रणजी ट्रॉफी के पहले दो मैचों में दिल्ली की कप्तानी करेंगे। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ की रणजी ट्रॉफी चयन समिति की गुरुवार (29 सितंबर) को यहां हुई बैठक में इस पूरे रणजी सत्र के लिए कोहली को कप्तान और गंभीर को उप कप्तान नियुक्त करने का फैसला किया लेकिन ये दोनों ही पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे और इसलिए सलामी बल्लेबाज उन्मुक्त को टीम की कमान सौंपी गयी है।

चयनसमिति ने पहले दो मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम भी घोषित की। टीम के कोच पूर्व रणजी खिलाड़ी भास्कर पिल्लई हैं। दिल्ली अपना पहला मैच असम के खिलाफ छह अक्तूबर से बड़ौदा में जबकि दूसरा मैच महाराष्ट्र के खिलाफ 13 अक्तूबर से मुंबई में खेलेगी। टीम तीन अक्तूबर को बड़ौदा के लिए रवाना होगी।

टीम इस प्रकार है : उन्मुक्त चंद (कप्तान), वैभव रावल, मिलिंद कुमार, नितिश राणा, मनन शर्मा, धु्रव शोरे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), मोहित शर्मा, पुलकित नारंग, वरुण सूद, परविंदर अवाना, नवदीप सैनी, प्रदीप सांगवान, पवन सुयाल और विकास टोकस।

कोच : भास्कर पिल्लई। सहायक कोच : अमित भंडारी। मैनेजर : शंकर सैनी।