आईपीएल के दसवें संस्करण का एलिमिनेटर मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता के बीच बेंगलूरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। बेंगलूरु में मौसम खराब है और भारी बारिश की संभावना जताई गई है। बेंगलूरु में आकाश में बादल छाए हुए हैं और लगातार बूंदाबांदी हो रही है। हालांकि, कुछ दिन पहले ही कर्नाटक क्रिकेट एसोशिएशन ने बेंगलूरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश से मैदान गिला होने के बाद उसे सुखाने के लिए अत्याधुनिक तकनीक से लैस नया ड्रेनेज सिस्टम इंस्टॉल किया है। केसीए को उम्मीद है कि बारिश रुकने के बाद इस ड्रेनेज सिस्टम के ​जरिए मैदान को खेलने लायक बनाया जा सकेगा। केसीए के एक अधिकारी ने कहा, ‘मुसलाधार बारिश होने के बाद भी हम मैदान को खेलने लायक बनाने में पूरी तरह सक्षम हैं, बशर्ते बारिश एक बार रुक जाए।’

हम आपको बता दें कि कर्नाटक क्रिकेट एसो​शिएशन ने पिछले साल ही एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को पूरी तरह से फिर से निर्मित किया है। इस स्टेडियम में नई पिच भी बिछाई गई है। वहीं, सबसर्फेस एरेशन सिस्टम भी इंस्टॉल किया है। इस नए ड्रेनेज सिस्टम की खासियत यह है कि बारिश शुरू होने और बूंदों के ​मैदान के सतह से टकराने के साथ ही यह ड्रेनेज सिस्टम काम करना शुरू कर देता है और पानी को मैदान से सोखकर बाहर पहुंचाता है। केसीए के अधिकारियों का दावा है कि इस मैदान पर लगा ड्रेनेज सिस्टम इतना ताकतवर है कि बारिश रुकने के कुछ ही देर में यह मैदान से पानी को पूरी तरह सोखकर इसे खेलने लायक बना देता है। केसीए अधिकारी संजय देसाई ने बताया, ‘अगर बारिश जारी रहती है तो हम जरूर कुछ कर पाने में असमर्थ हैं, लेकिन बारिश रुक जाने के बाद हम 15 मिनटों के अंदर मैदान को खेलने लायक बना सकने में सक्षम हैं।’ यदि बारिश के कारण यह मैच रद्द होता है तो प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर रहने वाली एसआरएच को क्वालीफायर दो में मुंबई इंडियंस के साथ खेलने का मौका मिलेगा।