भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में फिर से नंबर वन गेंदबाज बन गए है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद्(आईसीसी) ने मंगलवार को रैंकिंग जारी की, इसमें अश्विन पाकिस्तान के यासिर शाह को पीछे छोड़कर टॉप पर आ गए। यासिर शाह पिछले दिनों ही नंबर वन बने थे। अश्विन को वेस्ट इंडीज के खिलाफ एंटीगुआ टेस्ट में सात विकेट लेने का फायदा हुआ। वहीं यासिर शाह इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में एक ही विकेट ले पाए थे। इसके लिए भी उन्होंने 200 से ज्यादा रन लुटाए थे। अश्विन साल 2015 में टॉप पर रहे थे। एंटीगुआ टेस्ट के प्रदर्शन से अश्विन को पांच पॉइंट मिले। वहीं यासिर शाह के 46 पॉइंट कटे और वे पांचवें नंबर पर फिसल गए।
वेस्ट इंडीज के खिलाफ शतक से भी अश्विन को फायदा हुआ और बल्लेबाजों की सूची में वे 45वें नंबर पर आ गए हैं। टेस्ट ऑलराउंडर्स की सूची में भी वे टॉप पर हैं। उनके और दूसरे स्थान पर मौजूद साकिब अल हसन के बीच 43 पॉइंट का गैप है। अन्य भारतीयों में कप्तान विराट कोहली दोहरे शतक की मदद से दो पायदान ऊपर आकर 12वें नंबर पर आ गए। शिखर धवन चार स्थान ऊपर 30वें क्रम पर आ गए। मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा एक-एक पायदान ऊपर 17वें और 18वें नंबर पर हैं। गेंदबाजों में उमेश यादव छह पायदान ऊपर 24वें नंबर पर आ गए हैं।
BREAKING: Ravichandran Ashwin back at number 1 in MRF Tyres ICC Test Bowling Rankings: https://t.co/c5aLdIS9R3 pic.twitter.com/sok4qcDDOa
— ICC (@ICC) July 26, 2016
