रविचंद्रन अश्विन ने मुंबई टेस्ट के पांचवें दिन आधे घंटे के भीतर ही चार विकेट लेकर मैच भारत के नाम कर दिया। अश्विन की जोरदार गेंदबाजी के बूते भारत ने मैच के आखिरी दिन केवल आठ ओवर में इंग्लैंड के चार विकेट झटक लिए। इसके साथ ही टीम इंडिया 5 मैच की सीरीज में 3-0 से आगे हो गया है। भारत ने मुंबई टेस्ट एक पारी और 36 रन से जीता। मैच में अश्विन ने कुल 10 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को भी जोरदार तरीके से जवाब दिया। एंडरसन ने रविवार (11 दिसंबर) को विराट कोहली की फॉर्म को लेकर कहा था कि इंग्लैंड में उनकी तकनीक की सफलता अभी साबित होनी बाकी है। गौरतलब है कि दो साल पहले इंग्लैंड दौरे पर कोहली बुरी तरह नाकाम रहे थे और वे एक भी शतक नहीं लगा पाए थे। नौंवा विकेट गिरने के बाद एंडरसन जैसे ही बल्लेबाजी को क्रीज पर आए तो अश्विन ने उनसे कुछ कहा। इसके बाद विराट कोहली ने भी एंडरसन से कुछ बात की। बाद में अंपायर ने बीचबचाव किया और खिलाडि़यों को अलग किया।
रोचक बात है कि अश्विन ने ही एंडरसन को आउट किया। मैच के बाद कोहली ने बताया कि पहली बार वे मैदान में लोगों को शांत करने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने कहा, ”पहली बार मैं मैदान पर जब जेम्स एंडरसन शामिल थे तब माहौल को शांत करने की कोशिश कर रहा था। जो कुछ उसने (एंडरसन) प्रेस से कहा उससे अश्विन खुश नहीं था। अश्विन ने मुझे भी इस बारे में मैदान में बताया। मुझे तो पता भी नहीं था। मेरी समझ में नहीं आया इस पर क्या किया जाए। ईमानदारी से कहूं तो हंसी आ रही थी। लेकिन अश्विन खुश नहीं था और उसने उसे (एंडरसन) को सुना दिया। अश्विन ने गलत शब्द नहीं कहे। उसे तथ्यों की बात कही। उसने जेम्स से कहा कि हार को स्वीकारना जरूरी है। हम हार को पूरी तरह से स्वीकारते हैं। हमने कभी शिकायत नहीं की।”
इस बारे में एलिस्टेयर कुक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एंडरसन ने केवल एक तथ्य बताया था। लेकिन वे लोग (भारतीय खिलाड़ी) इससे चिपक गए जो कि गैर जरूरी था। इधर, भारतीय क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख अनुराग ठाकुर ने इस मुद्दे पर इंग्लैंड पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे।” उन्होंने टीम इंडिया को जीत की बधाई भी दी। गौरतलब है कि एंडरसन ने कोहली के बारे में कहा था, ‘मुझे नहीं लगता कि उसमें (कोहली में) बदलाव आया है। मुझे सिर्फ इतना लगता है कि उसके अंदर जो तकनीकी खामियां हैं वह यहां नजर नहीं आ रही हैं। विकेटों ने इसे समीकरण से बाहर कर दिया है। विकेट में इतनी गति नहीं है कि गेंद बल्ले का किनारा ले जैसा कि हमनें इंग्लैंड में कुछ अधिक मूवमेंट के साथ उसके खिलाफ किया था।’

