बांग्लादेश के साथ हैदराबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान भारत के स्टार आॅफ स्पिनर रविचद्रन अश्विन ने अपने करियर में एक और मुकाम हासिल कर लिया। आर अश्विन टेस्ट मैचों में सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। हैदराबाद टेस्ट मैच के तीसरे दिन आर अश्विन ने बांग्लादेश के आॅलराउंडर शाकिब अल हसन (82) को आउट कर टेस्ट मैचों में अपना 249वां शिकार किया। इसके बाद मैच के चौथे दिन आर अश्विन ने शतक जमाकर खेल रहे बांग्लादेशी कप्तान मुश्फिकुर रहीम (127) को साहा के हाथों कैच आउट करा कर टेस्ट मैचों में सबसे तेज़ 250 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम ​कर लिया।

आर अश्विन ने यह उपलब्धि आॅस्ट्रेलिया के पूर्व महान तेज गेंदबाज डेनिस लिली को पीछे छोड़ते हुए हासिल किया है। इस मैच से पहले आर.अश्विन ने 44 टेस्ट मैचों में 248 विकेट अपने नाम किए थे और वो डेनिस लिली के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 2 विकेट दूर थे। डेनिस लिली ने 48 टेस्ट मैचों में 250 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि भारतीय दिग्गज स्पिन गेंदबाज़ आर.अश्विन ने लिली से 3 मैच कम यानि 45 टेस्ट मैचों में ही ये कमाल कर दिखाया। डेनिस लिली ने 1981 में अपने 48वें टेस्ट मैच में 250 विकेट पूरे किए थे, जो अब तक का सबसे कम टेस्ट मैच खेल कर ढाई सौ विकेट लेने का रिकॉर्ड था। वहीं, अश्विन ने अपने 45वें टेस्ट मैच में ही ये कारनामा कर दिखाया।

डेनिस लिली को यह उपलब्धि हासिल करने में 10 साल 9 दिन लगे थे, जबकि आर अश्विन ने मात्र 5 साल, 3 महीने, 6 दिन में ही डेनिस लिली को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि अपने नाम कर ली। आर अश्विन और डेनिस लिली के बाद दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने अपने 49वें टेस्ट मैच में 250 विकेटों का आंकड़ा छुआ था। वहीं, उनके हमवतन पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने अपने 50वें टेस्ट मैच में 250 विकेट पूरे किए थे। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने अपने 51वें टेस्ट मैच में 250 विकेट पूरे किए थे। वहीं, टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मु​थैया मुरलीधरन ने भी अपने 51वें टेस्ट मैच में 250 विकेट लेने का कारनामा किया था।