प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार रात को साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स की बेटी को जन्मदिन की बधाई दी। रोड्स की बेटी का नाम ‘इंडिया’ है और यह उसका दूसरा जन्मदिन है। रोड्स की बेटी का जन्म अप्रैल 2015 में हुआ था और बेटी के जन्म के समय उन्होंने इसका नाम ‘इंडिया’ रखने का फैसला किया था। बेटी ‘इंडिया’ के दूसरे बर्थ-डे पर जोंटी रोड्स ने उसकी और अपनी फोटो शेयर की है। रोड्स ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘हैपी बर्थडे बेबी इंडिया।’ टुडे #लैंड ऑफ योर बर्थ (“Happy Birthday baby India; 2 today #landofyourbirth,”)। पीएम मोदी ने रोड्स पर ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- “हैप्पी बर्थ-डे टू इंडिया, फ्रॉम इंडिया।”

रोड्स फिलहाल भारत में है और वह आईपीएल (IPL) में नीता अंबानी की टीम मुंबई इंडियंस से सपोर्ट स्टाफ के तौर पर जुड़े हुए हैं। रोड्स ने रविवार रात को ट्वीट किया था। उनके इस ट्वीट को करीब 5700 लोग रि-ट्वीट कर चुके हैं। वहीं, 17 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। साल 2015 में रोड्स ने अपनी बेटी का नाम इंडिया रखा था। इसके पीछे की वजह के बारे में भी उन्होंने बताया।

रोड्स ने बेटी का नाम ‘India’ रखे जाने को लेकर बताया था कि इंडिया का कल्चर, प्यार, इमोशंस सब बहुत अलग, अनोखा और प्यारा है। यहां लोग एक-दूसरे के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। इस देश की खासियत है समृद्ध संस्कृति, परंपरा और विरासत की विविधता, जिसके चलते मुझ जैसे प्राणी पर भी यह देश जान छिड़कता है, यही सब मुझे बहुत आकर्षित करती है और मैं चाहता था कि यह सब मेरी बेटी भी महसूस करे इसलिए मैंने अपनी बेटी का नाम India रखा। गौरतलब है कि रोड्स की पत्नी मेलनी ने सांताक्रूज के मदर ऐंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल में बच्ची को जन्म दिया था। इससे पहले न्यूजीलैंड के पेसर डियॉन नैश भी अपनी बेटी का नाम इंडिया रख चुके हैं।