पाकिस्तान सुपर लीग टी20 टूर्नामेंट में पेशावर जाल्मी की टीम ने गुरुवार को खेले गए एक अहम मुकाबले में कराची किंग्स को 44 रनों से हरा दिया। इस मैच में भले ही कराची किंग्स की टीम हार हो गई हो, लेकिन शाहिद अफरीदी ने अपनी बल्लेबाजी से एक बार फिर अपने प्रशंसकों का दिल जीत लिया। दरअसल, अफरीदी ने पेशावर जाल्मी के खिलाफ चार गेंदों में लगातार चार छक्के जड़ने का काम किया। इसके साथ ही वह पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। अफरीदी जब बल्लेबाजी कर रहे थे, उस दौरान कराची को मैच जीतने के लिए 44 गेंदों में 109 रनों की जरूरत थी। ऐसे में, अफरीदी ने खुलकर शॉट लगाना शुरू किया और 8 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 26 रनों की पारी खेल डाली। इस मैच में पेशावर के कप्तान डेरेन सैमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

पेशावर जाल्मी की शुरुआत खराब रही और टीम के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। हालांकि, दूसरी ओर से कामरान अकमल ने टीम को काफी समय तक संभालने का काम किया। अकमल ने 51 गेंदों में शानदार 75 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 6 छक्के भी निकले। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए साद नसीम ने 35 रनों की पारी खेली।
Shahid Afridi
Six
Six
Six
Six#PSL2018 #KKvPZ pic.twitter.com/6Gd4jV6zAT— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) March 15, 2018
वहीं, कप्तान डैरेन सैमी ने 15 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ नाबाद 36 रन बनाने में कामयाब रहे। सैमी की पारी की बदौलत पेशावर का स्कोर 20 ओवर में 6 विकेट पर 181 रन हो गया। 182 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी कराची किंग्स की शुरुआत भी बेहद खराब रही और शुरुआती दो बल्लेबाज बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए।
हालांकि, बाबर आजम एक छोर से टीम के लिए अहम 66 रनों की पारी खेलने में कामयाब रहे। वहीं, शाहिद अफरीदी भी 8 गेंदों में 26 रन बनाने में सफल रहे, लेकिन उनकी ये पारी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी।


