पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को फरवरी में यूएई में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग के पहले सत्र से 26 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। पीसीबी ने इसमें से 20 करोड़ रुपए पांच टीमों को उनके नुकसान की भरपाई के लिए देने का वादा किया है। पीएसएल अध्यक्ष नजम सेठी ने मंगलवार (3 मई) को कहा कि पीसीबी पहले सत्र से खुश हैं क्योंकि पहले यह माना जा रहा था कि टूर्नामेंट से फायदा नहीं होगा।
उन्होंने लाहौर में मीडिया से कहा,‘‘हम कुल 26 लाख डॉलर का फायदा कमाने में कामयाब रहे जो हमारे लिए अच्छा संकेत है।’’ उन्होंने बताया कि टीवी प्रसारण अधिकारों और टिकटों से करीब 60 लाख डॉलर की कमाई हुई।