पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अपने समकक्ष अनुराग ठाकुर के साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जिसमें तटस्थ स्थान पर द्विपक्षीय संबंध दोबारा शुरू करने की संभावना तलाशना भी शामिल है। पीसीबी के विश्वस्त सूत्रों ने अनुसार शहरयार ने इस हफ्ते एडिनबर्ग में आईसीसी बैठक के इतर ठाकुर से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंध दोबारा शुरू करने का मुद्दा उठाया।
सूत्र ने कहा, ‘यह प्रस्ताव रखा गया है कि समय आ गया है कि दोनों बोर्ड तटस्थ स्थान पर द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए उचित कैलेंडर तैयार करें।’ सूत्र ने कहा कि प्रस्ताव रखा गया है कि दोनों देशों को प्रत्येक दो साल में पूर्ण द्विपक्षीय श्रृंखला खेलनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘पीसीबी प्रमुख ने कहा कि जब बीसीसीआई को श्रृंखला की मेजबानी करनी होगी तो पाकिस्तान भारत में खेलने का इच्छुक है।’
सूत्र ने कहा कि जब पाकिस्तान की श्रृंखला की मेजबानी की बारी होगी तो आपसी सहमति से तटस्थ स्थान का फैसला किया जाएगा। सूत्र ने कहा कि दोनों बोर्ड के प्रमुख सहमत हुए कि 2016 के अंत या 2017 में पूर्ण द्विपक्षीय श्रृंखला की स्वीकृति लेने के लिए उन्हें अपनी सरकारों से बात की होगी।