पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इंग्लैंड दौरे पर टीम की रवानगी से पहले कलंकित तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के टीवी शो पर आने से काफी नाराज है। सूत्रों के अनुसार इस मसले को संजीदगी से लिया गया है चूंकि आमिर ने शो में आने के लिए न्यौता स्वीकार करने से पहले बोर्ड को सूचित नहीं किया था।

सूत्र ने कहा,‘पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान समेत आला अधिकारियों ने लाहौर में आमिर से मुलाकात करके उसे समझाया था कि उसे इंग्लैंड में कैसे रहना है। इसके बाद यह घटना हो गई।’ उन्होंने कहा कि आमिर को कहा गया है कि बोर्ड और टीम प्रबंधन को सफाई दे। उन्होंने कहा कि पीसीबी इसलिए ज्यादा खफा है क्योंकि आमिर को मीडिया से परे रहने की ताकीद करने के बावजूद वह शो पर चला गया।