आरसीबी ने पंजाब के खिलाफ पिछले मैच का बदला लेते हुए चंडीगढ़ में खेले गए आईपीएल 2025 के 37वें मैच में बड़ी जीत हासिल की है। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। आरसीबी ने पहले 20 ओवर में पंजाब की टीम को 6 विकेट के नुकसान पर 157 रनों के स्कोर पर रोक दिया था और 7 गेंद रहते हुए विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल की अर्धशतकीय पारी के दम पर जीत दर्ज कर ली।
आरसीबी की बड़ी जीत
पंजाब की टीम ने आरसीबी को 157 रनों का लक्ष्य दिया था। इस स्कोर का पीछा करने के लिए विराट कोहली और फिल सॉल्ट उतरे थे। पहले ओवर में जहां अपनी पारी की शुरुआत चौके के साथ की है। वहीं फिल सॉल्ट पंजाब के गेंदबाज मार्को यांसेन की गेंद पर आउट हुए थे। इसके बाद आए देवदत्त पडिक्कल ने विराट कोहली के साथ मिलकर आरसीबी को जीत के करीब पहुंचा दिया।
देवदत्त पडिक्कल 109 रनों पर आउट हो गए। देवदत्त ने 35 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली। इसके बाद आए कप्तान रजत पाटीदार 13 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं आखिरी में जितेश शर्मा आए, जिन्होंने 8 गेंदों में 11 रन बनाए। वहीं आरसीबी के लिए विनिंग छक्का लगाया।
पॉइंट्स टेबल में कहां हैं RCB और PBKS?
पंजाब किंग्स के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल करने के बाद आरसीबी पॉइंट्स टेब में तीसरे नंबर पर है। आरसीबी ने 8 मैचों में से 5 पर जीत दर्ज की और 3 पर हार का सामना किया। आरसीबी का नेट रेट +0.472 है। दूसरी ओर पंजाब किंग्स में आज के मैच में हार के बाद चौथे स्थान पर है।
टीम ने 8 में से 5 मैच जीते हैं। हालांकि पंजाब का का नेट रनरेट अभी प्लस में ही है। आरसीबी को अपना अगला मुकाबला बेंगलुरु में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है। वहीं पंजाब किंग्स अपना नवां लीग मैच कोलकाता में केकेआर के खिलाफ खेलेगी।
Indian Premier League, 2025
Punjab Kings
157/6 (20.0)
Royal Challengers Bengaluru
159/3 (18.5)
Match Ended ( Day – Match 37 )
Royal Challengers Bengaluru beat Punjab Kings by 7 wickets
पंजाब ने दिया था 157 रन का लक्ष्य
पंजाब के ओपनर प्रियांश आर्या ने 22 रन जबकि प्रभसिमरन सिंह ने 33 रन की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर 6 रन पर आउट हो गए जबकि नेहल वढेरा 5 रन पर रन आउट हो गए। जोश इंग्लिश ने 19 रन की पारी खेली जबकि स्टोइनिस एक रन पर आउट हो गए। शशांक सिंह ने नाबाद 31 रन जबकि यानसेन ने नाबाद 25 रन की पारी खेली। आरसीबी के लिए क्रुणाल पंड्या और सुयश शर्मा ने 2-2 विकेट लिए।
RCB ने किया था एक बदलाव
इस मैच के लिए आरसीबी ने एक बदलाव किया। लिविंगस्टोन की जगह प्लेइंग इलेवन में रोमारियो शेफर्ड को मौका दिया गया। पंजाब ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। इस मैच के लिए पंजाब ने मैक्सवेल को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया, हालांकि उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर्स में शामिल किया गया।
पंजाब से लिया बदला
पंजाब ने आरसीबी को 18 अप्रैल को बेंगलुरु में बारिश से बाधित मैच में 5 विकेट से हरा दिया था। पंजाब की गेंदबाजी के सामने आरसीबी धराशाई हो गई थी और 95 रन ही बना पाई थी। ऐसे मे आज 7 विकेट से मैच जीतकर आरसीबी ने पंजाब से बदला ले लिया है।
आरसीबी ने 7 गेंद रहते पंजाब किंग्स को होमग्राउंड में हरा दिया। विराट कोहली को आज की 73 रनों की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया है।
फिल सॉल्ट के जल्दी आउट होने के बाद आरसीबी की जीत में अहम भूमिका विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल की रही। दोनों ने ही अर्धशतकीय पारी खेली। देवदत्त पडिक्कल ने 35 गेदों में 5 चौके और 4 छक्कों की बदौलत 61 रनों की पारी खेली है। दूसरी ओर विराट कोहली ने 7 चौके और 1 छक्का लगाकर 54 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली है। मैच का विनिंग शॉट विराट कोहली ने ही लगाया और 7 गेंद रहते आरसीबी को 7 विकेट से जीत मिल गई।
विराट कोहली – 73 (54)
देवदत्त पडिक्कल – 61 (35)
आरसीबी ने पंजाब किंग्स से पिछली हार का बदला लेते हुए चंडीगढ़ में बड़ी जीत दर्ज की है। विराट कोहली ने 6 के साथ मैच खत्म किया है। उन्होंने 54 गेंदों में 73 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में विराट ने 7 चौके और 1 छक्का जड़ा।
आरसीबी जीत के करीब पहुंच गई है। कप्तान रजत पाटीदार के आउट होने के बाद क्रीज पर विराट कोहली और जितेश शर्मा मौजूद हैं। आरसीबी को जीत के लिए 12 गेंदों में 8 रन बनाने हैं।
पंजाब किंग्स द्वारा दिए गए 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने 16 ओवर होने के बाद दो विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए हैं। क्रीज पर विराट कोहली और कप्तान रजत पाटीदार टिके हुए हैं।
विराट कोहली – 57 (46)
रजत पाटीदार – 12 (12)
आरसीबी के लिए विराट कोहली ने आज बेहतरीन बल्लेबाजी की है। उन्होंने अब तक 43 गेंदों में 50 रन बना लिए हैं। अपनी पारी में 5 चौके भी लगाए हैं। कोहली का स्ट्राइक रेट 116 का रहा है।
RCB – 125/2 (15.3)
आरसीबी के लिए तूफानी पारी खेलने वाले देवदत्त पडिक्कल हवाई शॉट खेलने की कोशिश में बाउंड्री पर कैच कर लिए गए। उन्होंने 35 गेंदों में 61 रनों का शानदार पारी खेली और आरसीबी के लिए मैच को लगभग एकतरफा कर दिया है।
आरसीबी के लिए देवदत्त पडिक्कल ने आर्धशतक जड़ा है। उन्होंने 30 गेंदों पर 3 छक्कों और 4 चौकों की मदद से शानदार 50 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 166.67 रहा।
पंजाब किंग्स के खिलाफ 158 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने एक विकेट खोकर 9 ओवर में 75 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी विराट कोहली और इंपैक्ट प्लेयर देवदत्त पडिक्कल हैं।
विराट कोहली – 35(26)
देवदत्त पडिक्कल – 38(25)
पंजाब की तरफ से युजवेंद्र चहल ने 1 ओवर में 11 रन दिए हैं। दूसरी ओर मार्के यांनसेन ने दो ओवर में 16 रन, अर्शदीप सिह ने 2 ओवर 16 रन दिए हैं। मार्को यानसेन ने अपने पहले ओवर में फिल सॉल्ट का विकेट भी हासिल किया है।
आरसीबी के ओपनर विराट कोहली आक्रामक बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। फिल सॉल्ट का विकेट पहले ओवर में गिरने के बाद आरसीबी की पारी का सिरा उन्होंने संभाल कर रखा है। दूसरी ओर देवदत्त पडिक्कल भी चौके छक्के लगा रहे हैं। 7 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 65 रन हो गया है।
विराट कोहली – 33 (22)
देवदत्त पडिक्कल- 31 (17)
पांच ओवर पूरे होने के बाद एक विकेट के नुकसान पर आरसीबी का स्कोर 42 रन हो गया है। क्रीज पर विराट कोहली और देवदत्त पड्डिकल हैं।
साल्ट का विकेट जल्दी गिर जाने के कोहली और पडीक्कल ने आरसीबी की पारी को संभाल लिया है। पडीक्कल को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर इस्तेमाल किया गया है। कोहली 12 जबकि पडीक्कल 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की पारी शुरू हो गई है। पारी के पहले ही मैच में विराट कोहली ने जहां चौके से अपनी पारी की शुरुआत की। वहीं पहले ओवर में ही फिल सॉल्ट का विकेट गिर गया।
आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और फिर पंजाब को पहली पारी में इस टीम ने 157 रन पर रोक दिया। आरसीबी को जीत के लिए 158 रन का टारगेट मिला है जो ज्यादा मुश्किल नहीं लग रहा है। पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने सर्वाधिक 33 रन की पारी खेली जबकि आरसीबी के लिए क्रुणाल और सुयश ने 2-2 विकेट झटके।
18 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और पंजाब का स्कोर अभी 6 विकेट पर 140 रन है। दो ओवर शेष हैं और पंजाब को यहां से जीत के लिए अच्छे टोटल की जरूरत है।
आरसीबी के स्पिनर सुयश ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए। पंजाब ने 9 विकेट पर 129 रन बना लिए हैं। क्रीज पर यानसेन और शशांक सिंह मौजूद हैं।
आरसीबी की गेंदबाजी अच्छी हो रही है। स्टोइनिस को सुयश शर्मा ने एक रन पर बोल्ड कर दिया। इस टीम ने अपना छठा विकेट गंवा दिया है। पंजाब ने 14 ओवर में 6 विकेट पर 114 रन बना लिए हैं।
आरसीबी को 5वीं सफलता सुयश ने दिलाई और उन्होंने जोश इंगलिश को 29 रन पर बोल्ड कर दिया। अब मार्कस स्टोइनिस बैटिंग के लिए क्रीज पर आए हैं।
पजाब ने 12 ओवर में 4 विकेट पर 100 रन बना लिए हैं। आरसीबी फिलहाल हावी है, लेकिन जोश इंगलिश और शशांक सिंह टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले जाने का प्रयास कर रहे हैं।
पंजाब ने चौथा विकेट नेहल के रूप में गंवा दिया जो 5 रन बनाकर रन आउट हो गए। पंजाब ने 9 ओवर में 4 विकेट पर 76 रन बना लिए हैं। आरसीबी ने क्या वापसी की है।
आरसीबी के खिलाफ पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर महज 6 के स्कोर पर ही निपट गए। रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर उनका कैच क्रुणाल पंड्या ने लपका। इस टीम ने 8 ओवर में 3 विकेट पर 70 रन बना लिए हैं। नेहल वढ़ेरा क्रीज पर आ चुके हैं।
पंजाब ने दूसरा विकेट प्रभसिमरन के रूप में गंवा दिया जिन्होंने 17 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली। वो क्रुणाल पंड्या की गेंद पर आउट हुए। अब बैटिंग के लिए चौथे नंबर पर जोश इंगलिश आए हैं।
पंजाब की टीम ने पावरप्ले में 62 रन बनाए और इस दौरान एक विकेट गंवाया। अभी कप्तान श्रेयस और प्रभसिमरन मैदान पर हैं। प्रभसिमरन अभी 33 रन पर खेल रहे हैं।
प्रियांश आर्या ने इस मैच में 14 गेंदों पर 22 रन की पारी खेली और क्रुणाल पंड्या की गेंद पर आउट हो गए। अब बैटिंग के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए हैं।
पंजाब के दोनों ओपनर प्रियांश और प्रभसिमरन शानदार बैटिंग कर रहे हैं और 3 ओवर में इस टीम ने बिना किसी नुकसान के 31 रन बना लिए हैं। आरसीबी को विकेट की तलाश है।
आरसीबी के खिलाफ पंजाब पहले बैटिंग कर रही है और इस टीम की तरफ से ओपन करने प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह आए हैं। एक ओवर में इस टीम ने बिना किसी नुकसान के 2 रन बना लिए। पहला ओवर भुवी ने फेंका।
प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी ने एक बदलाव किया जबकि पंजाब की टीम ने कोई परिवर्तन नहीं किया।