पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज इमाम-उल-हक पर कई लड़कियों के साथ अफेयर और धोखा देने का आरोप लगा था। पिछले दिनों इमाम की चैटिंग का वॉट्सएप स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। जिसको लेकर कई तरह की बातें की जा रही थी, इमाम पर लड़कियों के साथ धोखा करने का आरोप भी लगा था। अब इस मामले को लेकर इमाम-उल-हक ने माफी मांग ली है। उन्होंने इस बात को कबूला कि वह एक ही समय में कई लड़कियों के साथ ऑनलाइन चैटिंग किया करते थे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बार उन्हें फटकार लगा कर छोड़ दिया है। लेकिन इसके साथ ही बोर्ड ने भविष्य में इस तरह की गलती न दोहराने की चेतावानी भी दी। बते दें कि इमाम-उल-हक पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इंज़माम-उल-हक के भतीजे हैं और पिछले कुछ समय से पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रबंध निदेशक वसीम खान ने इस मामले को लेकर सोमवार को कहा, ‘इमाम को अपनी गलतियों का पछतावा है। वह सामने से आकर अपनी गलती मान ली है। हालांकि, हमने उन्हें साफ-साफ कह दिया है कि भले ही यह आपका पर्सनली मामला हो लेकिन इस तरह की गलतियों को आगे से माफ नहीं किया जाएगा। हम उम्मीद करते हैं कि हमारे खिलाड़ी नैतिकता और अनुशासन के उच्चतम मानकों का पालन करेंगे।

बता दें कि इमाम उल हक ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अब तक 10 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 19 पारियों में 47.5 के स्ट्राइक रेट से 483 रन बनाए हैं। वहीं वनडे में इनके प्रदर्शन कि बात करें तो 36 मैच खेलते हुए 36 पारियों में 1692 रन बनाए हैं। इस दौरान इमाम ने 6 अर्धशतक और 7 शतक लगाए हैं। वनडे में इनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 151 रन है।