मैच फिक्सिंग में दोषी करार पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। दाएं हाथ के इस पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने दावा किया कि बुकी माफिया भारत में बैठा है, लेकिन उसका जाल पाकिस्तान समेत अनेक देशों में फैला है। मैच फिक्सिंग में दोषी पाए जाने पर आसिफ के अलावा सलमान बट और मोहम्मद आमिर को पांच से दस वर्षों तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। वर्ष 2010 में स्पॉट फिक्सिंग स्कैम में घिरने के बाद से आसिफ पाकिस्तान के लिए कोई भी मैच नहीं खेल सके हैं। अब जाकर उन्होंने फिक्सिंग को लेकर अहम और चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

‘क्रिक ट्रैकर ऑनलाइन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, आसिफ अन्य युवा खिलाड़ियों को इस दलदल में धंसने से बचाना चाहते हैं। उन्होंने भारत में बैठे बुकी माफिया को मैच फिक्सिंग के लिए जिम्मेदार ठहराया है। आसिफ ने बताया कि इस बुकी की जड़ें पाकिस्तान समेत अन्य देशों तक फैली हैं। मीडिया से बात करते हुए आसिफ ने कहा, ‘जरूरत पड़ने पर मैं युवाओं को भ्रष्टाचार के खतरों के प्रति आगाह करने के लिए सामने आ सकता हूं। मैं अपने मामले में दो वर्षों तक शामिल नहीं रहा, लेकिन बुकी (मजीद) पिछले दो सालों से सलमान बट के संपर्क में था। इन सब बुकी का एक माफिया है जिसकी पहुंच पुरी दुनिया तक है। भारत में बैठे माफिया को सबके बारे में जानकारी रहती है। लेकिन, अब यह सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं रहा।’

आसिफ ने वर्ष 2010 में पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दौरान ताबड़तोड़ कई नो बॉल फेंके थे। आसिफ, बट और आमिर को बुकी मजहर मजीद से पैसे लेते हुए पकड़ा गया था। इस आरोप के बाद स्कॉटलैंड यार्ड ने मजीद को मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद आईसीसी ने तीनों पाकिस्तानी खिलाड़ियों को प्रतिबंधित कर दिया था।