पाकिस्तान के आक्रामक बल्लेबाज उमर अकमल ने कहा है कि उनकी तुलना भारतीय कप्तान विराट कोहली से करना गलत है क्योंकि दोनों अलग-अलग पोजिशन पर बैटिंग करने आते हैं। उमर अकमल की अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान में चल रहे लीग टूर्नामेंट में उमर अकमल ने 42 गेंद में 66 रनों की पारी खेली, जिसके दम पर उनकी टीम लाहौर कलंदर्स ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को हरा दिया। हालांकि, उमर अकमल अपनी टीम को बीच मझधार में छोड़ कर पवेलियन लौट गए। वो जब आउट हुए तो लाहौर कलंदर्स को जीत के लिए 34 रनों की जरूरत थी। जिसके बाद उमर अकमल की मैच फिनिश ना करने के कारण आलोचना हो रही है।

उमर अकमल से जब पूछा गया कि वो बल्लेबाजी में विराट कोहली की तरह सफल क्यों नहीं हो पा रहे हैं तो वह चिढ़ गए और गुस्से में जवाब दिया, ‘मेरी विराट कोहली से तुलना इसलिए ठीक नहीं है क्योंकि वो उपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए आते हैं और मैं निचले क्रम में बल्लेबाजी करता हूं। विराट अपने करियर की शरूआत से ही तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं और मैं छठे क्रम पर बल्लेबाजी करता हूं। मुझे तीसरे नंबर पर खेलने दिया जाए और विराट को 6 नंबर खेलें फिर मेरी तुलना उनसे होनी चाहिए। आप विराट की तुलना बाबर आजम से कर सकते हैं। वो विराट की तरह ही नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हैं और बेहतरीन फॉर्म में भी हैं।’

गौरतलब है कि विराट कोहली ने हाल के कुछ वर्षों शानदार बल्लेबाजी का मुज़ाहिरा पेश किया है और कई रिकॉर्डतोड़ पारियां खेली हैं। वह वर्तमान समय में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में आईसीसी की बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पांच में शामिल होने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं। अगर हम उमर अकमल और विराट कोहली के आंकड़ों की तुलना करें तो अकमल उनके मुकाबले कहीं नहीं ठहरते हैं। उमर अमल ने अब तक वनड में 116 मुकाबले खेलकर 3044 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल है। वहीं, विराट कोहली ने 179 वनडे मुकाबलों में 27 शतक ठोक दिए हैं। टी20 में भी विराट कोहली उमर अकमल से काफी आगे हैं। उमर अकमल ने 82 टी20 मुकाबलों में आठ अर्धशतकों की मदद से 1690 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने 48टी20 मुकाबलों में 16 अर्धशतकों के साथ 1709 रन बनाए हैं।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें…