पाकिस्तानी आॅलराउंडर शाहिद आफरीदी ने भारत के असम राज्य में उनके एक प्रशंसक को उनके नाम की जर्सी पहनने के कारण पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने पर गहरी निराशा व्यक्त की है। असम में क्रिकेट मैच के दौरान रीपन चौधरी नाम के एक युवक को शाहिद आफरीदी के नाम और नंबर वाली पाकिस्तानी टीम की जर्सी पहनने के कारण पुलिस ने हिरासत में ले लिया। ‘जंग’अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक शाहिद आफरीदी ने इस मामले में गहरी निराशा व्यक्त करते हुए कहा है, ‘इस तरह की हरकत शर्मनाक है। यह बहुत ही दुख की बात है कि क्रिकेट में राजनीति को घुसाया जा रहा है।’
रिपोर्ट के मुताबिक शाहिद आफरीदी के नाम की जर्सी पहनने के कारण रिपन चौधरी नाम के युवक को असम में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा द्वारा की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। रिपोर्ट की माने तो रिपन के खिलाफ पुलिस ने भरतीय दंड संहिता की धारा 120(B) और 294 के तहत मामला दर्ज किया है। आफरीदी ने इस मामले में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करने की बात कही है। उन्होंने कहा, ‘इस तरह के मामले असहिष्णुता को दर्शाते हैं, इस तरह की हरकत की घोर निंदा होनी चाहिए। भारत में पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों के प्रशंसक हैं और पाकिस्तान में भी भारतीय खिलाड़ियों के प्रशंसक मौजूद हैं। दोनों ही देशों में क्रिकेट प्रशंसकों को सिर्फ उसी नज़र से देखा जाना चाहिए।’
गौरतलब है कि इस साल फरवरी में पाकिस्तान में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी, जिसमें भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली के एक प्रशंसक को अपने घर की छत पर भारतीय तिरंगा लहराने के कारण 10 साल कैद की सजा हुई थी। हालांकि, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कोर्ट ने उसे जमानत दे दिया था। आफरीदी ने कहा कि क्रिकेट को राजनीति से अलग रखना चाहिए। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ महीनों से रिश्ते काफी तल्ख चल रहे हैं। दोनों ही देशों में इस तरह की घटनाएं समय समय पर सामने आती रहती हैं। दोनों ही देशों में क्रिकेट सर्वाधिक लोकप्रिय खेल है। दोनों ही देशों के खिलाड़ियों की सीमा के इस पार और उस पार फैन फॉलोविंग भी है।
