Pakistan vs Sri Lanka (Pak vs SL) 2nd T20 : पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य रखा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और टीम के सलामी बल्लेबाज दानुष्का गुणाथिलाका इमाद वसीम की गेंद पर सरफराज अहमद को अपना कैच थमा बैठे। इसके बाद अविष्का फर्नांडो भी महज 8 रन बनाकर रन आउट हो गए।
भानुका राजपक्षे ने श्रीलंका की ओर से विस्फोटक बल्लेबाजी की और पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई लगाने का काम किया। भानुका राजपक्षे ने महज 48 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 6 छक्के भी लगाए। राजपक्षे को फखर जमान ने शादाब खान के हाथों कैच आउट कराया।
इसके बाद श्रीलंकाई बल्लेबाज लगातार गलत शॉट खेल आउट होते चले गए और श्रीलंका की पूरी टीम 6 विकेट खोकर सिर्फ 182 रन ही बना सकीं। पाकिस्तान को इस मैच को जीतने के लिए 182 रन बनाने होंगे।
भानुका राजपक्षे ने महज 48 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 6 छक्के भी लगाए।
भानुका राजपक्षे ने श्रीलंका की ओर से विस्फोटक बल्लेबाजी की और पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई लगाने का काम किया। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 56 गेंदों में 90 रन बना लिए हैं। शेहान जयसूर्या भी अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं।
अविष्का फर्नांडो भी महज 8 रन बनाकर रन आउट हो गए। 7 ओवर के बाद श्रीलंका ने 2 विकेट खोकर 59 रन बना लिए हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और टीम के सलामी बल्लेबाज दानुष्का गुणाथिलाका इमाद वसीम की गेंद पर सरफराज अहमद को अपना कैच थमा बैठे।
दानुष्का गुणाथिलाका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), शेहान जयसूर्या, इसुरु उदाना, वानिन्दु हसरंगा, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), लखन संदकन, कसुन राजिथा, नुवान प्रदीप।
फखर ज़मान, अहमद शहज़ाद, बाबर आज़म, उमर अकमल, सरफ़राज़ अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), आसिफ अली, इमाद वसीम, वहाब रियाज़, शादाब खान, मोहम्मद अमीर, मोहम्मद हसनैन।
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका की टीम ने पहले मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली है।