Pak vs NZ, Pakistan vs New Zealand Playing 11, Dream 11 Team: विश्वकप 2019 का 33वां मैच पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जा रहा है।बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में खेले जा रहे इस मैच में न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ये मैच पाक के लिए करो या मरो की लड़ाई है। सेमीफाइनल में जाने के लिए पाकिस्तान को अब अपने सभी मैच जीतने ही होंगे। न्यूजीलैंड की टीम अबतक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है। अगर न्यूजीलैंड इस मैच को जीत जाती है तो वह अंतिम-4 में जगह बना लेगी। इस मैच के लिए दोनों टीमों ने वहीं टीमें उतारी हैं जो पिछले मैच में मैदान पर उतरी थीं।

मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हरा दिया। ये इंग्लैंड की लगातार दूसरी हार थी। इस हार के बाद अंकतालिका और खुल गई है और अब पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के पास सेमीफाइनल में जगह बनाने का मौका है। इन टीमों में अब जो भी टीम अपने पूरे मैच जीत जाएगी वो सेमीफइनल पहुंच जाएगी। अंकतालिका के हिसाब से जो भी टीम 12 अबक हासिल कर लेगी वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। ऐसे में पाकिस्तान अगर अपने बाकी बचे हुए सभी मैच जीत जाता है तो वो सेमीफाइनल में जगह बना सकता है। पाक ने अभी तक दो मैच जीते हैं और दोनों बड़ी टीमों- इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीते हैं

प्लेइंग इलेवन –

न्यूज़ीलैंड – केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, रॉस टेलर, टॉम लाथम (विक्केत्कीपर), जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बाउल्ट।

पाकिस्तान – सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहेल, इमाद वसीम, शादाब खान, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी।