Pak vs NZ, Pakistan vs New Zealand Playing 11, Dream 11 Team: विश्वकप 2019 का 33वां मैच पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जा रहा है।बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में खेले जा रहे इस मैच में न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ये मैच पाक के लिए करो या मरो की लड़ाई है। सेमीफाइनल में जाने के लिए पाकिस्तान को अब अपने सभी मैच जीतने ही होंगे। न्यूजीलैंड की टीम अबतक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है। अगर न्यूजीलैंड इस मैच को जीत जाती है तो वह अंतिम-4 में जगह बना लेगी। इस मैच के लिए दोनों टीमों ने वहीं टीमें उतारी हैं जो पिछले मैच में मैदान पर उतरी थीं।

मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हरा दिया। ये इंग्लैंड की लगातार दूसरी हार थी। इस हार के बाद अंकतालिका और खुल गई है और अब पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के पास सेमीफाइनल में जगह बनाने का मौका है। इन टीमों में अब जो भी टीम अपने पूरे मैच जीत जाएगी वो सेमीफइनल पहुंच जाएगी। अंकतालिका के हिसाब से जो भी टीम 12 अबक हासिल कर लेगी वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। ऐसे में पाकिस्तान अगर अपने बाकी बचे हुए सभी मैच जीत जाता है तो वो सेमीफाइनल में जगह बना सकता है। पाक ने अभी तक दो मैच जीते हैं और दोनों बड़ी टीमों- इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीते हैं

प्लेइंग इलेवन –

न्यूज़ीलैंड – केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, रॉस टेलर, टॉम लाथम (विक्केत्कीपर), जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बाउल्ट।

पाकिस्तान – सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहेल, इमाद वसीम, शादाब खान, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी।

Live Blog

Highlights

    15:44 (IST)26 Jun 2019
    टॉस

    न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने यहां एजबेस्टन मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। सेमीफाइनल में जाने के लिए पाकिस्तान को अब अपने सभी मैच जीतने ही होंगे।  न्यूजीलैंड की टीम अबतक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है। अगर न्यूजीलैंड इस मैच को जीत जाती है तो वह अंतिम-4 में जगह बना लेगी। इस मैच के लिए दोनों टीमों ने वहीं टीमें उतारी हैं जो पिछले मैच में मैदान पर उतरी थीं।

    14:49 (IST)26 Jun 2019
    अभी कोई ओवर नहीं काटेंगे

    अंपायर अगला इंस्पेक्शन तीन बजे करेंगे। उसके बाद ही पता चेलगा कि ये मैच होगा या नहीं। 5.30 से पहले अगर मैच शुरू हो जाता है तो कोई ओवर नहीं कटेगा लेकिन उसके बाद ओवर काटना शुरू हो जाएंगे।

    14:38 (IST)26 Jun 2019
    पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं

    अगर ये मैच बारिश से धुल जाता है तो पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। क्योंकि इस मैच के धुलने से उन्हें एक अंक का नुकसान हो सकता है।

    14:32 (IST)26 Jun 2019
    आउट फिल्ड गीली

    मैच के पहले बारिश होने की वजह से आउट फिल्ड गीली हो गई है। अंपायर मैदान का इंस्पेक्शन कर रहे हैं थोड़ी देर में हो सकता है टॉस।

    13:52 (IST)26 Jun 2019
    PAK खेमे में हो सकते हैं ये चेहरे

    सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), फखर ज़मान, इमाम-उल-हक, बाबर आज़म, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहेल, इमाद वसीम, वहाब रियाज, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी।

    13:13 (IST)26 Jun 2019
    विलियम्सन अभी शानदार फॉर्म में

    विलियम्सन अभी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और पाकिस्तानी गेंदबाजी के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द होंगे। वहीं कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फग्र्यूसन भी नीचे बड़ा शॉट लगा सकते हैं। 

    12:55 (IST)26 Jun 2019
    वापसी करने का दम रखती है

    न्यूजीलैंड़ की बात की जाए तो टीम पूरी तरह से संतुलित है और कहीं से भी वापसी करने का दम रखती है। वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआत में ही दो विकेट जल्दी खोने के बाद कप्तान केन विलियम्सन और अनुभवी रॉस टेलर ने टीम को संभाला था। 

    12:38 (IST)26 Jun 2019
    बसे बड़ी चिंता फील्डिंग है

    पाकिस्तान की सबसे बड़ी चिंता उसकी फील्डिंग है। यहां एकदम सुधार की उम्मीद बेमानी होगी लेकिन पाकिस्तान की कोशिश होगी की वह फील्डिंग के बेसिक्स मजबूत कर कुछ लाभ तो उठाए। 

    12:14 (IST)26 Jun 2019
    मोहम्मद आमिर मुख्य हथियार

    गेंदबाजी में मोहम्मद आमिर पाकिस्तान के मुख्य हथियार हैं जो अभी तक 15 विकेट ले चुके हैं। पाकिस्तान की गेंदबाजी उन्हीं के इर्द गिर्द घूमती है। वहाब रियाज और हसन अली को उनका निरंतर साथ देने की जरूरत है।

    11:50 (IST)26 Jun 2019
    हैरिस सोहेलने बेहतरीन अर्धशतक जमाया था

    पिछले मैच में पाकिस्तान ने हैरिस सोहेल को मौका दिया था और उन्होंने मौका का पूरा फायदा उठाते हुए बेहतरीन अर्धशतक जमाया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी सोहेल से यही उम्मीद होगी। वहीं बाबर आजम, मोहम्मद हफीज को भी बड़ी भूमिका निभानी होगी। फखर जमन से भी टीम को काफी उम्मीदें होंगी। 

    11:22 (IST)26 Jun 2019
    इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को हराया है पाक ने

    अंतिम-4 में जाने के लिए पाकिस्तान को अब अपने सभी मैच जीतने ही होंगे। उसने अभी तक दो मैच जीते हैं और दोनों बड़ी टीमों- इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीते हैं। 

    10:57 (IST)26 Jun 2019
    12 या उस से ज्यादा अंक हासिल करने होंगे

    पाकिस्तान को यहां से सभी मैच जीतने होंगे। अगर पाकिस्तान बाकी बचे मैचों में 12 या उस से ज्यादा अंक हासिल कर लेता है तो वो सेमीफइनल में प्रवेश कर जाएगा।

    10:40 (IST)26 Jun 2019
    करो या मरो की लड़ाई

    पाकिस्तान इस स्थिति में है कि उसके लिए इस टूर्नामेंट में अब हर मैच करो या मरो की लड़ाई है।