Pak vs NZ, Pakistan vs New Zealand 1st Test: पाकिस्तानी गेंदबाजों के दमदार गेंदबाजी के आगे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड की पूरी टीम महज 153 रनों पर ऑल आउट हो गई। 66.3 ओवर में टीम ने अजाज पटेल के रूप में अपना आखिरी विकेट खोया। टीम के लिए सबसे अधिक 63 रन कप्तान केन विलियमसन ने बनाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही। टीम ने 35 रनों पर ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाज जीत रावल और टॉम लेथम का विकेट गंवा दिया। दो विकेट जल्दी गंवाने के बाद रॉस टेलर और विलियमसन से टीम को काफी उम्मीदें थी। रॉस टेलर 2 रन बनाकर यासिर शाह की गेंद पर सरफराज अहमद को अपना कैच थमा बैठे।

इसके बाद चौथे विकेट के लिए हेनरी निकोलस और केन विलियमसन के बीच 80 रनों की अहम साझेदारी हुई, लेकिन हेनरी निकोलस के आउट होने के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। कप्तान केन विलियमसन भी 63 रन बनाकर हसन अली की गेंद पर कैच आउट हो गए।

वहीं कॉलिन डी ग्रैंडहोम को हसन अली ने एलबीडबल्यू कर पवेलियन भेजा। हारिश सोहेल की गेंद पर ईश सोढ़ी भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकें और 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं पाकिस्तान की टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और मोहम्मद हफीज और इमाम ने सस्ते में अपना विकेट गंवा दिया। हालांकि अजहर और शोहेल मैदान में डंटे हुए हैं। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने दो विकेट खोकर 59 रन बना लिए हैं। वहीं न्यूजीलैंड के पहली पारी के स्कोर से टीम अब भी 94 रन पीछे है।

Live Blog

16:29 (IST)16 Nov 2018
मुसीबत में न्यूजीलैंड

चौथे विकेट के लिए हेनरी निकोलस और केन विलियमसन के बीच 80 रनों की अहम साझेदारी हुई, लेकिन हेनरी निकोलस के आउट होने के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। कप्तान केन विलियमसन भी 63 रन बनाकर हसन अली की गेंद पर कैच आउट हो गए।

15:34 (IST)16 Nov 2018
विलियमसन ने जड़ा अर्धशतक

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अर्धशतक जड़ते हुए टीम को संभालने का काम किया। इसके साथ ही हेनरी निकोलस और केन विलियमसन के बीच चौथे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी भी पूरी हुई। स्कोर- 111/4

15:04 (IST)16 Nov 2018
लंच के बाद खेल शुरू

लंच के बाद एक बार फिर खेल शुरू हो चुका है। हेनरी निकोलस और केन विलियमसन दूसरे सेशन में एक लंबी साझेदारी बनाना चाहेंगे। दोनों ही बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों की गेंदों को संभलकर खेल रहे हैं। स्कोर-84/3

13:44 (IST)16 Nov 2018
विलियमसन से बड़ी पारी की उम्मीद

हेनरी निकोलस और केन विलियमसन टीम को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ियों के बीच चौथे विकेट के लिए 64 गेंदों में 31 रनों की साझेदारी हो चुकी है। विलियमसन इस साझेदारी को बरकरार रखना चाहेंगे। स्कोर - 70/3

13:23 (IST)16 Nov 2018
टेलर भी आउट

दो विकेट जल्दी गंवाने के बाद रॉस टेलर और विलियमसन से टीम को काफी उम्मीदें थी। रॉस टेलर 2 रन बनाकर यासिर शाह की गेंद पर सरफराज अहमद को अपना कैच थमा बैठे। स्कोर - 57/3

12:44 (IST)16 Nov 2018
पाकिस्तान को मिली दूसरी सफलता

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही। टीम ने 35 रनों पर ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाज जीत रावल और टॉम लेथम का विकेट गंवा दिया। स्कोर-37/2(17)

12:17 (IST)16 Nov 2018
न्यूजीलैंड को पहला झटका

अब्बास ने जीत रावल के रूप में न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया। रावल 7 रन बनाकर विकेटकीपर सरफराज अहमद को अपना कैच थमा बैठे। स्कोर - 24/1(12)

11:51 (IST)16 Nov 2018
न्यूजीलैंड की टीम

जीत रावल, टॉम लथम, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, ईश सोढ़ी, नील वाग्नेर, अजज पटेल, ट्रेंट बोल्ट

11:44 (IST)16 Nov 2018
न्यूजीलैंड की संभली शुरुआत

न्यूजीलैंड ने पारी की शुरुआत संभली हुई की। वहीं पाकिस्तान की ओर से मुहम्मद अब्बास लगातार बल्लेबाजों को परेशान करने का काम कर रहे हैं। स्कोर - 10/0(3)

11:25 (IST)16 Nov 2018
केन विलियमसन ने जीता टॉस

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। विलियमसन का मानना है कि टेस्ट में पहली पारी की अहमियत अधिक होती है और उनकी टीम इसका पूरा फायदा उठाना चाहेगी।

11:17 (IST)16 Nov 2018
पाकिस्तान की टीम

सरफराज अहमद (कप्तान), मुहम्मद हफीज, इमाम-उल-हक, अजहर अली, हैरिस सोहेल, असद शफीक, बाबर आजम, यासिर शाह, बिलाल आसिफ, मुहम्मद अब्बास, हसन अली।