Pakistan vs England:  आईसीसी विश्व कप 2019 का छठां मुकाबला नॉटिंघम के मैदान पर खेला गया जहां पाकिस्तान की टीम ने बेहद रोमांचक मुकाबले में 14 रनों की जीत दर्ज की है। टॉस जीतकर ने इंग्लैंड ने पहले फील्डिंग चुनी थी। वहीं, पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान और इमाम ने अच्छी शुरुआत की और बाद में सरफराज, हफीज और बाबर के अर्धशतक के दम पर पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 349 रनों का लक्ष्य दिया था।

इसके जवाब में जब इंग्लैंड की टीम उतरी तो उसने एक कमाल की शुरुआत की और बेयरस्टो और रॉय अच्छी लय में दिखे। हालांकि इनके आउट होने के बाद जो रूट ने कमाल का शतक जड़ा और उसके बाद बटलर के तूफानी पारी ने तो मानो इंग्लैंड को मैच में वापस ही ला दिया था। हालांकि पाक के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और इस साझेदारी को तोड़ा। इसके चलते इंग्लैंड को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2019 के दूसरे मुकाबले में अपनी जीत का खाता खोल लिया है।