Pak vs Aus 2nd ODI: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जाना है। पहले मुकाबले में शानदार 8 विकेट से जीत हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। वहीं पाकिस्तान की कोशिश वापसी कर सीरीज को बराबरी पर लाने की होगी। एरोन फिंच ने पहले मुकाबले में कप्तानी पारी खेलते हुए 116 रन बनाकर टीम की जीत में अहम योगदान निभाया।

इस मैच में पाकिस्तान ने हैरिस सोहेल के पहले वनडे शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट गंवाकर 280 रन बनाये। सोहेल ने 115 गेंद में नाबाद 101 रन बनाये जिससे पाकिस्तानी टीम निर्धारित 50 ओवर में प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाने में सफल रही। हैरिस जब 40 रन पर थे, उन्होंने 27 वनडे में 1000 रन पूरे किये। उन्होंने उमर अकमल के साथ तीसरे विकेट के लिये 98 रन की भागीदारी की जिन्होंने दो साल में पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में 50 गेंद में 49 रन बनाये।

संभावित प्लेइंग इलेवन:

पाकिस्तान – इमाम-उल-हक, शान मसूद, हारिस सोहेल, उमर अकमल, शोएब मलिक (कप्तान), फहीम अशरफ, इमाद वसीम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद हसनैन।

ऑस्ट्रेलिया – उस्मान ख्वाजा, एरोन फिंच (कप्तान), शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर-नाइल, झे रिचर्डसन, नाथन लियोन, एडम ज़म्पा।