Pakistan vs Australia 1st Test: मोहम्मद हफीज (126) के शानदार शतक की मदद से पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन रविवार (7 सितंबर) को अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 255 रन बना लिए। पाकिस्तान ने यहां दुबई इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हफीज और इमाम उल हक (76) ने पहले विकेट के लिए 205 रन की दोहरी शतकीय साझेदारी कर पाकिस्तान को बेहद मजबूत शुरुआत दी।

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले विकेट के लिए पाकिस्तान की यह पांचवीं दोहरी शतकीय साझेदारी है। दोहरी शतकीय साझेदारी करने के बाद इमाम 188 गेंदों पर सात चौके और दो छक्कों की मदद से 76 रन बनाकर आउट हो गए। टेस्ट में उनका यह दूसरा अर्धशतक है। इमाम के आउट होने के बाद हफीज भी शतकीय पारी खेलकर आउट हो गए। उन्होंने 208 गेंदों पर 126 रन में 15 चौके लगाए और अपने करियर का 10वां शतक पूरा किया।

संयुक्त अरब अमीरात में हफीज का यह चौथा शतक है। उन्होंने अपना पिछला शतक शारजाह में 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था। सईद अनवर के बाद टेस्ट में सर्वाधिक शतक बनाने वाले हफीज पाकिस्तान के दूसरे बल्लेबाज हैं। अजहर अली ने 80 गेंदों पर 18 रन बनाए। स्टंप्स के समय हेरिस सोहैल 53 गेंदों पर एक छक्के के सहारे 15 रन और मोहम्मद अब्बास 13 गेंदों पर एक रन बनाकर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया के लिए पीटर सिडल, नाथन लियोन और जॉन होलैंड एक-एक विकेट ले चुके हैं।

Live Blog

Highlights

    16:11 (IST)07 Oct 2018
    हफीज ने ठोका शतक

    पाकिस्तान ने 60 ओवर के खेल तक बगैर किसी नुकसान के 193 रन बना लिए हैं। फिलहाल इमाम उल हक 69, जबकि मोहम्मद हफीज 113 रन बनाकर खेल रहे हैं।

    15:38 (IST)07 Oct 2018
    लॉयन से विकेट की उम्मीद

    ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और पीटर सिडल विकेट लेने में नाकाम रहे हैं। वहीं प्रैक्टिस मैच में सबसे अधिक विकेट लेने वाले लॉयन के खाते में भी अभी तक कोई विकेट नहीं है। स्कोर - 157/0

    15:08 (IST)07 Oct 2018
    इमाम ने जड़ा अर्धशतक

    मोहम्मद हपीज के बाद इमाम उल हक ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज अभी भी अपनी पहली विकेट की खोज में हैं। स्कोर - 140/0

    14:46 (IST)07 Oct 2018
    विकेट की तलाश में आस्ट्रेलिया

    इमाम उल हक और हफीज दोनों ही क्रीज पर अपना पैर जमा चुके हैं। दोनों ही बल्लेबाज पाकिस्तान को एक मजबूत शुरुआत देने का काम कर चुके हैं। स्कोर - 118/0

    14:04 (IST)07 Oct 2018
    पाकिस्तान के 100 रन पूरे

    हफीज के अर्धशतक की बदौलत पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट गंवाए 100 रन पूरा कर लिया है।

    13:36 (IST)07 Oct 2018
    पहला सेशन खत्म

    पाकिस्तान ने पहले सेशन के दौरान शानदार अंदाज में बल्लेबाजी किया। पाकिस्तान की टीम पहले सेशन के दौरान बिना कोई विकेट गंवाए 89 रन बना लिए हैं। हफीज 48 और इमाम 36 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। स्कोर-89/0 

    13:16 (IST)07 Oct 2018
    अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं हफीज

    टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय बाद वापसी करने वाले हफीज फॉर्म में नजर आ रहे हैं। लंच होने में अभी थोड़ा समय रह गया। पाकिस्तान की कोशिश इस सेशन में विकेट खोने से बचने की होगी। स्कोर-79/0

    12:59 (IST)07 Oct 2018
    50 से अधिक रनों की साझेदारी पूरी

    हफीज और इमाम के बीच पहली विकेट के लिए 50 से अधिक रनों की साझेदारी हो चुकी है। दोनों ही बल्लेबाज अब रन बनाने की गति को तेज कर रहे हैं। स्कोर - 66/0

    12:35 (IST)07 Oct 2018
    पाकिस्तान की ठोस शुुरुआत

    इमाम और हफीज के बीच 91 गेंदों में 44 रन की साझेदारी हो चुकी है। दोनों ही बल्लेबाज किसी तरह की जल्दबाजी नहीं दिखा रहे हैं। दोनों की कोशिश सेट होकर लंबी पारी खेलने की है। स्कोर-44/0

    12:00 (IST)07 Oct 2018
    संभलकर खेलते हुए हफीज और इमाम

    पहले 6 ओवर का खेल खत्म होने के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 22 रन है। हफीज और इमाम दोनों ही संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। स्कोर - 22/0

    11:36 (IST)07 Oct 2018
    पहले सेशन का खेल शुरू

    मोहम्मद हफीज और इमाम-उल-हक पाकिस्तान की ओर से पारी की शुरुआत कर रहे हैं। मिशेल स्टार्क गेंदबाजी का भार संभाल रहे हैं। पहला ओवर मेडन रहा, दूसरी ओर से पीटर सिडल गेंदबाजी कर रहे हैं।

    11:25 (IST)07 Oct 2018
    पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीम

    पाकिस्तान : मोहम्मद हफीज, इमाम-उल-हक, अजहर अली, असद शफीक, हरिस सोहेल, बाबर आजम, सरफराज अहमद (कप्तान), यासीर शाह, बिलाल असिफ, वहाब रियाज, मोहम्मद अब्बास।
    ऑस्ट्रेलिया : एरोन फिंच, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, मिशेल मार्श, ट्रेविस हेड, मार्नस लैबसचगने, टिम पेन (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, पीटर सिडल, जॉन हॉलैंड।

    11:12 (IST)07 Oct 2018
    पहले टेस्ट से बाहर हुए चोटिल शदाब

    पाकिस्तान के लेग स्पिनर शदाब खान का चोट के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, शदाब को एशिया कप में जांघ में चोट लग गई थी जिससे वह अभी तक नहीं उबर पाए हैं। पाकिस्तान ने ऐसे में एहतियाती तौर पर ऑफ स्पिनर बिलाल आसिफ को शदाब के विकल्प के रूप में टीम में शामिल किया था।

    11:05 (IST)07 Oct 2018
    पाकिस्तान ने जीता टॉस

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।