आईसीसी विश्व कप 2019 का 36वां मैच अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में खेला जा रहा है। जहां अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तान के सामने 228 रन का लक्ष्य रखा है। पाकिस्तान की टीम ने 25 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 103 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान की तरफ से शाहीद अफरीदी ने चार, इमाद वसीम व बहाव रियाज ने दो-दो जबकि शादाब खान ने एक विकेट अपने नाम किए।

इस मैच के दौरान पाकिस्तान और अफगानिस्तान के समर्थक मैदान के बाहर आपस में भिड़ गए। दोनों देश के समर्थकों में यह लड़ाई उस वक्त हुई जब एक अनधिकृत प्लेन ‘जस्टिस फॉर बलूचिस्तान’ लिखा हुआ स्लोगन लेकर स्टेडियम के ऊपर से गुजरता नजर आया। इस स्लोगन को देखने के बाद दोनों देशों के समर्थक आपस में भिड़ गए। बता दें कि दूसरे देशों में रहने वाले बलोच पाकिस्तान के बलोचों का समर्थन करते हैं।

वहीं, इस मामले पर आईसीसी का कहना है कि प्रशासन की मदद से इस मामले की जांच की जाएगी और मामले के दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। आईसीसी का कहना है कि हम किसी भी तरह से राजनीति का संदेश देने वाला प्लेटफॉर्म नहीं बनना चाहते हैं, हम दोबारा ऐसी घटना नहीं होने देंगे।