पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद और विकेटकीपर बल्लेबाज उमर अकमल को अतीत में अनुशासनहीनता और हाल की खराब फॉर्म के कारण इंग्लैंड दौरे के लिए सोमवार (2 मई) को संभावित खिलाड़ियों की सूची में जगह नहीं मिली। इंजमाम उल हक की अगुआई वाली नई चयन समिति ने संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की जिसमें शाहिद अफरीदी को जगह नहीं मिली है क्योंकि पाकिस्तान को दौरे पर सिर्फ एक टी20 मैच खेलना है।
इंजमाम ने लाहौर में प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘अहमद शहजाद और उमर अकमल के अतीत के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें ट्रेनिंग शिविर में शामिल नहीं किया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ना तो उनका अनुशासन अच्छा है और ना ही उनका हाल का प्रदर्शन प्रभावी है और इसमें निरंतरता भी नहीं है।’’
इस महीने होने वाले शिविर के लिए सीनियर ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को भी 35 संभावित खिलाड़ियों की सूची में जगह नहीं मिली है। इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिए शिविर का आयोजन जून के अंत में एबटाबाद में किया जाएगा। दौरे पर पाकिस्तान टीम को चार टेस्ट, पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और एक टी20 मैच खेलना है।
पूर्व कोच वकार यूनिस ने अपनी रिपोर्ट में उमर को टीम से बाहर करने की सिफारिश की थी जबकि उन्होंने शहजाद के रवैये और अनुशासन की भी आलोचना की थी। इंजमाम ने कहा कि चयन समिति ने शिविर के लिए सलामी बल्लेबाज सलमान बट के नाम पर भी विचार नहीं किया क्योंकि उन्होंने पिछले साल सितंबर में स्पॉट फिक्सिंग के लिए लगा प्रतिबंध समाप्त होने के बाद से कोई प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला है।