जबसे पाकिस्तानी टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुई हर रोज खिलाड़ियों पर आरोप लग रहे हैं। दिग्गज खिलाड़ी आलोचना करने से पीछे से हट रहे। वह मैनेजमेंट से लेकर ड्रेसिंग रूम के माहौल तक को इस हार का जिम्मेदार बता रहे हैं। इस बीच पूर्व ऑलराउंडर और पाकिस्तान के पूर्व डायरेक्टर मोहम्मद हफीज ने टीम पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

पाकिस्तानी टीम में फिटनेस पर नहीं दिया जाता ध्यान

हफीज ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट और इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन से एक पोडकास्ट में बातचीत के दौरान पाकिस्तानी टीम को लेकर कई बड़े खुलासे किए। हफीज ने बताया कि टीम के पूर्व कोच मिकी आर्थर और कप्तान बाबर आजम ने फिटनेस पर ध्यान नहीं दिया। हफीज से पहले कई और पूर्व खिलाड़ी भी यह कह चुके हैं कि पाकिस्तानी टीम में फिटनेस का स्तर बहुत गिरा हुआ है। मैच के दौरान इसका असर भी देखने को मिलता है।

बाबर आजम ने ट्रेनर का दिया था आदेश

हपीज ने कहा, ‘जब मैं टीम से रिटायर हुआ तो भी फिट था। मैं जब डायरेक्टर बना तो मैंने देखा कि खिलाड़ियों का फैट पर्सेंटेज बहुत ज्यादा है। वह भाग नहीं पाते थे। मैंने ट्रेनर से सवाल किया तो उसने हैरान करने वाला जवाब दिया। उसने कहा कि बाबर, मिकी ने उनसे फिटनेस के मुद्दे को बाहर रखने को कहा ताकी खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप तक अपनी मर्जी से खेलने की आजादी मिले।’ साल 2023 में भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप तक स्थिति ऐसी ही रही।

टेस्ट सीरीज के दौरान ड्रेसिंग रूम में सोते थे खिलाड़ी

हफीज के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इसका असर देखने को मिला। आखिरी पारी में टीम के खिलाड़ी थके हुए नजर आ रहे थे। हफीज ने कहा, ‘मैं जब ड्रेसिंग रूम में गया तो 4-5 खिलाड़ी सो रहे थे। मैंने उनसे कहा कि वह ऐसा कैसे कर सकते हैं। वह मैच के बाद कुछ भी करें यह उनकी मर्जी है लेकिन मैच के दौरान उनका ध्यान सिर्फ मैच पर होना चाहिए।’ हफीज ने इसके बाद गिलक्रिस्ट से सवाल करते हुए कहा कि अगर मैच के दौरान खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में सोते हुए दिखेंगे तो बतौर डायरेक्टर वह इसे कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं।