पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर टेस्ट क्रिकेट से दूरी बनाने के बारे में सोच रहे हैं। आमिर को दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ तेज गेंदबाजों में शुमार किया जाता है। भारतीय कप्तान विराट कोहली भी कई बार आमिर की तारीफ कर चुके हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान विराट कोहली ने आमिर की तारीफ करते हुए उन्हें दुनिया का सबसे मुश्किल गेंदबाज बताया था। इतना ही नहीं, विराट ने साल 2016 में खेले गए वर्ल्ड टी20 के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से पहले अपना बैट भी आमिर को गिफ्ट किया था। ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए आमिर ने कहा, ”टीम के कोच मिकी आर्थर से वह टेस्ट क्रिकेट में कम से कम खेलने पर विचार कर रहे हैं। आमिर के मुताबिक, वो वर्ल्ड कप 2019 में टीम के लिए सभी मैच खेलना चाहते हैं और ऐसे में वो टेस्ट क्रिकेट का लोड ज्यादा समय तक नहीं झेल पाएंगे।” बता दें कि आमिर ने 5 साल बैन झेलने के बाद क्रिकेट में साल 2016 में वापसी की थी। आमिर पर साल 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स टेस्ट में मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था, जिसके बाद उन्हें पांच साल के लिए बैन कर दिया गया था।

पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर।

मोहम्‍मद आमिर की उम्र महज 25 साल है। उन्होंने 17 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू कर लिया था। आमिर ने कहा, ”वो टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए मना नहीं कर रहे हैं, लेकिन टीम में एक रोटेशन पॉलिसी होनी चाहिए। इसके तहत ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया जाए। पहले के मुकाबले इन दिनों क्रिकेट बहुत ज्यादा खेला जा रहा है, ऐसे में एक गेंदबाज को लंबे समय तक खुद को फिट रखना बेहद चुनौती भरा काम हो गया है।”

आमिर ने 2016 से लेकर अब तक 16 टेस्ट मैच खेले हैं, जिस दौरान उन्होंने 44 विकेट अपने नाम किए। वहीं, अपने करियर के दौरान आमिर ने 30 टेस्‍ट, 40 वनडे और 35 टी 20 मैच पाकिस्‍तान की तरफ से खेला है। टेस्‍ट क्रिकेट में 95, वनडे में 57 और टी20 में 41 विकेट उनके नाम पर दर्ज हैं। टेस्‍ट क्रिकेट में 44 रन देकर 6 विकेट उनका अब तक का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है।