पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर करने वाले अफगानिस्तान का सफर भी खत्म हो गया। सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को साउथ अफ्रीका के हाथों हार मिली और उसका परिकथा जैसा सफर वहीं खत्म हो गया। इस हार के बाद पाकिस्तानी फैन अफगानी इंफ्लूएंसर को ट्रोल करने लगे जो कि भारत को अपना दूसरा घर मानती हैं। हालांकि ऐसा करने वालों को मुंह तोड़ जवाब भी मिला।

वाजमा को किया गया ट्रोल

वाजमा अयूबी क्रिकेट की दुनिया में लोकप्रिय हैं। वह अफगानिस्तान और भारत को चीयर करती नजर आती हैं। उनके लिए भारत उनकी दूसरी घरेलू टीम है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में जब अफगानिस्तान हारने की कगार पर था तो पाकिस्तानी फैंस वाजमा को ट्रोल कर रहे थे। वह साउथ अफ्रीका को चीयर कर रहे थे। यह सब देखकर वाजमा ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया।

पाकिस्तानियों को दिया मुंहतोड़ जवाब

उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘हमारे पड़ोसी जो साउथ अफ्रीका को चीयर कर रहे थे उनसे यही कहना चाहती हूं कि इतना बैचेन होने की जरूरत नहीं है। हमने वर्ल्ड कप तभी जीत लिया था जब तुम्हें बाहर को रास्ता दिखाया था। ऑस्ट्रेलिया को हराकर हमने फिर से ऐसा किया।’

वाजमा अब भारत को कर रही हैं चीयर

अफगानिस्तान की हार के बार वाजमा ने अपनी दूसरी पसंदीदा टीम को चीयर करना भी शुरू कर दिया। उन्होंने भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल का पोस्टर शेयर की। उन्होंने कहा, ‘मेरी दूसरी होम टीम को ऑल द बेस्ट, टीम भारत।’वाजमा ने एक और ट्वीट करके अफगानिस्तानी टीम के कोचिंग स्टाफ को भी उनके योगदान के लिए शुक्रिया कहा।

अयूबी ने इससे पहले भारतीय फैंस की तारीफ की थी जो कि अफगानिस्तान को चीयर कर रहे ते। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘जिन लोगों ने अफगानिस्तान के सेमीफाइनल तक के सफर में उन्हें चीयर किया उन सभी को शुक्रिया। हमारे इंडिया समर्थकों का भी शुक्रिया जिन्होंने हमारे क्रिकेटर्स पर भरोसा दिखाया। उन्होंने अफगानिस्तानी टीम को अपनी टीम की तरह ही चीयर किया। इंशाल्लाह भारत और अफगानिस्तान का फाइनल में आमना-सामना होगा। जो भी जीते हमारे लिए तो घर की ही बात है।’