इंग्‍लैंड और पाकिस्‍तान के बीच क्रिकेट मैचों के साथ हमेशा विवाद भी जुड़े रहे हैं। गुरुवार को जब दोनों टीमें लॉर्ड्स में ताजा सीरीज का पहला टेस्‍ट खेलने के लिए भिड़ेंगी तो उसमें भी कोई न कोई विवाद होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल अतीत में हुए पांच बड़े विवादों पर एक नजर:

1956: पाकिस्‍तानी अंपायर को ब्रिटिश खिलाड़ि‍यों ने कर लिया ”अगवा”

खिलाफ में फैसला देने पर पाकिस्‍तानी अंपायार इदरिस बेग को ब्रिटिश खिलाड़ि‍यों ने ”अगवा” कर लिया और पेशवार में होटल ले जाकर उनके ऊपर दो बाल्‍टी पानी उड़ेल दिया। मेहमान टीम के कप्‍तान दिवंगत डोनाल्‍ड कर ने घटना को हंसी-मजाक कह कर टाल दिया था।

1987: माइक गैटिंग और शकूर राना

1987 में फैसलाबाद में हुआ टेस्‍ट तब विवादित हो गया जब पाकिस्‍तानी अंपायर शकूर राना ने इंग्‍लैंड के कप्‍तान माइक गैटिंग पर आरोप लगाया कि उन्‍होंने गलत तरीके से फील्‍डर को देरी से मूव कराया। माइक ने कुछ भी गलत करने से इनकार किया, हालांकि अंपायर के गुस्सा हो जाने से तीसरे दिन का खेल भी नहीं हो पाया था।

1992: पाकिस्तानी बॉलर्स की रिवर्स स्विंग

इंग्लिश क्रिकेट के लिए रिवर्स स्विंग अभी भी एक नया कॉन्सेप्ट बना हुआ है। हालांकि रिवर्स स्विंग के जरिए पाकिस्तानी के तेज गेंदबाज वसीम अकरम और वकार यूनिस कई साल पहले ही विदेशियों को परेशान कर चुके हैं। जहां ये पाकिस्तानी बॉलर्स रिवर्स स्विंग से बल्लेबाजों के होश उड़ा देते थे, वहीं इंग्लैंड के बॉलर्स इस ट्रिक से बिलकुल अंजान थे।
लॉर्ड्स में इग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हुए एक वनडे मैच के दौरान इस बॉलिंग एक्शन पर सवालिया निशान खड़े किए गए। इग्लैंड टीम ने इस बॉलिंग एक्शन को संदिग्ध और नियमों के खिलाफ बताया।
2006: जीता-जिताया मैच हार गया पाकिस्तान

2006 में ओवल में हो रहा टेस्ट मैच बड़ी ही आसानी से पाकिस्तान की झोली में जा रहा था। मगर मैच के चौथे दिन पाकिस्तान टीम की गलती से वो यह मैच हार गए। दरअसल ऑस्ट्रेलियन अंपायर डैरेल हेयर ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को बॉल के साथ छेड़छाड़ करते देखा और इंग्लैंड को 5 पैनल्टी रन दे दिए। इसके बाद गुस्साए पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने चाय ब्रेक के बाद फील्ड में आने से इंकार कर दिया। जिसके बाद अंपायर डैरेल और वेस्ट इंडियन अंपायर बिली डॉक्ट्रोव ने इग्लैंड की विजेता घोषित कर दिया था।
2010: जोनैथन ट्रोट और वहाब रियाज का झगड़ा

2010 में जहां स्पॉट फिक्सिंग के मामले में पाकिस्तानी टीम पहले से ही विवादों में थी। वहीं वन-डे मैच के लिए इंग्लैंड दौरे पर आई टीम के गेंदबाज वहाब रियाज और इंग्लिश बल्लेबाज जोनैथन ट्रोट नेट प्रैक्टिस के दौरान आपस में भिड़ बैठे।