Pakistan never mixes sports with politics: पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद क्रिकेट को निशाना बनाना निराशाजनक है। वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होना चाहिए। भारत में इस मैच के बहिष्कार की मांग उठ रही है। पाकिस्तान के कप्तान ने खेलों को राजनीति से दूर रखने की अपील करते हुए कहा कि दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों की दिलचस्पी को देखते हुए यह मैच खेला जाना चाहिए। सरफराज ने क्रिकेट पाकिस्तान.काम.पीके से कहा, ‘‘भारत और पाकिस्तान का मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होना चाहिए क्योंकि लाखों लोग हैं जो इस मैच को देखना चाहते हैं। मेरा मानना है कि राजनीतिक हितों के लिये क्रिकेट का निशाना नहीं बनाना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह निराशाजनक है कि पुलवामा घटना के बाद क्रिकेट को निशाना बनाया जा रहा है। मुझे याद नहीं है कि पाकिस्तान ने कभी खेलों के साथ राजनीति को जोड़ा हो।’’
बता दें कि शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट का काम देख रही प्रशासकों की समिति (सीओए) ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले पर कोई भी फैसला नहीं लेने का निर्णय किया लेकिन कहा कि वह आईसीसी और अन्य सदस्यों से आग्रह करेगा कि ऐसे देश के साथ संबंध तोड़ दिये जायें जो आतंकवाद का गढ़ है। मैच के संबंध में बढ़ती अटकलबाजियों को खत्म करने के लिये हुई बैठक में सीओए ने इस मामले पर बातचीत की लेकिन अभी कोई फैसला नहीं किया है।
सीओए प्रमुख विनोद राय ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘सोलह जून तक की तारीख अभी बहुत दूर है। हम बाद में इस पर सरकार की सलाह के बाद फैसला करेंगे। ’’ यह पूछने पर कि इस मुद्दे पर खिलाड़ियों से सलाह ली गयी है तो राय ने नहीं में जवाब दिया। राय ने कहा, ‘‘आईसीसी को ईमेल में हमने इस आंतकी हमले के बारे में अपनी चिंतायें व्यक्त कर दी हैं। हम उन्हें खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों की सुरक्षा के बारे में बतायेंगे कि इसकी उचित व्यवस्था होनी चाहिए। ’’