पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में पांचवें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में धीमी ओवर गति के कारण एक मैच के लिए निलंबित किया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने शुक्रवार (27 जनवरी) को यह जानकारी दी। इस निलंबन का मतलब है कि अजहर अप्रैल में वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान के अगले वनडे में नहीं खेल पाएंगे। अली पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है जबकि टीम के बाकी खिलाड़ियों पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना भी लगा है। निर्धारित समय में पाकिस्तान की टीम ने दो ओवर कम फेंके थे जिसके बाद मैच रैफरी जैफ क्रो ने यह सजा सुनाई। पिछले साल जनवरी के अंत में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड वनडे में अजहर को ओवर गति से जुड़े अपराध का दोषी पाया गया था। एक साल के भीतर दूसरी बार धीमी ओवर गति का दोषी पाए जाने पर उन्हें निलंबित किया गया। ऑस्ट्रेलिया ने एकदिवसीय श्रृंखला 4-1 से जीती।

AUS vs PAK: 5वें वनडे में ऑस्ट्रेलिया की जीत, वॉर्नर-हेड की रिकॉर्ड साझेदारी

डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड के शतकों और उनके बीच पहले विकेट के लिये 284 रन की रिकॉर्ड साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में गुरुवार (26 जनवरी) को यहां पाकिस्तान को 57 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 4-1 से अपने नाम की। पाकिस्तान के लचर गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए वॉर्नर ने 179 रन और हेड ने 128 रन की पारियां खेली। दोनों बल्लेबाजों ने वनडे में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया जबकि हेड ने वनडे में अपना पहला शतक जमाया। इससे ऑस्ट्रेलिया सात विकेट पर 369 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रहा।  बड़े लक्ष्य के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज फिर से दबाव में आ गये और बाबर आजम (100) के शतक के बावजूद उसकी टीम 49.1 ओवर में 312 रन पर आउट हो गयी। शोएब मलिक दस रन बनाने के बाद रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे और फिर बल्लेबाजी के लिये नहीं उतरे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क ने 42 रन देकर चार विकेट लिये।