पाकिस्तान ने अपने दौरे के आखिरी टी20 मैच में इंग्लैंड को यहां नौ विकेट से हरा दिया। जीत के लिए 136 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज शरजील खान ने 59 और खालिद लतीफ ने नाबाद 59 रन बनाए। दोनों ने बुधवार (7 सितंबर) रात पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़े। पाकिस्तान ने 31 गेंद बाकी रहते एक विकेट पर 139 रन बनाए। सरफराज अहमद ने बतौर कप्तान पहली जीत दर्ज की। इससे पहले इंग्लैंड ने वही टीम उतारी जिसने अप्रैल में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल खेला था। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने सात विकेट पर 135 रन बनाए। वहाब रियाज ने 18 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि स्पिनर इमाद वसीम ने 17 रन देकर दो विकेट चटकाए। सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने 37 और जासन रे ने 21 रन बनाए।
आख़िरी टी20 में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 9 विकेट से दी मात
सरफराज अहमद ने बतौर कप्तान पहली जीत दर्ज की।
Written by भाषा
मैनचेस्टर

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा क्रिकेट समाचार (Cricket News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 08-09-2016 at 10:36 IST