Pak vs Afg, Pakistan vs Afghanistan Playing 11, Toss, Squad Prediction, Asia Cup 2018: एशिया कप में गुरुवार को अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 136 रनों से मात दी। अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 256 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया था लेकिन बांग्लादेशी टीम अपने बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण 42.1 ओवर में 119 रन पर ही ढेर हो गई। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ग्रुप बी में दो जीत के साथ पहला स्थान भी प्राप्त किया। इतना ही नहीं सुपर फोर में क्वॉलिफाई करने वाली चार टीमों में अफगानिस्तान का रन रेट दूसरी टीमों की तुलना में सबसे अधिक है। रन रेट के मामले में अफगानिस्तान ने भारत और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमों को भी पीछे छोड़ दिया है। श्रीलंका और बांग्लादेश को बुरी तरह से हराने के बाद अफगानिस्तान की नजरें अब सुपर फोर में होने वाले अपने पहले मुकाबले पर होगी। पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले इस मैच में अफगानिस्तान की टीम एक बार फिर उलटफेर कर सकती है। पाकिस्तान की ताकत उनकी गेंदबाजी है और ऐसे में अगर अफगानिस्तानी बल्लेबाज उनके खिलाफ रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह मैच जीतने के काफी करीब पहुंच जाएंगे।

अफगान गेंदबाज लगातार इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले दो मुकाबलों में गेंदबाजों ने अपनी टीम को जीत दिलाने में ज्यादा मशक्कत नहीं करवाई। अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान, गुलबादिन नैब और राशिद खान विकेट लेकर विरोधी टीम के रन रेट में लगाम लगाने का काम बखूबी करते चले आ रहे हैं। वहीं आफताब आलम, मोहम्मद नबी और रश्मत शाह भी गेंद से टीम के लिए काफी उपयोगी साबित होते रहे हैं।
राशिद गेंद और बल्ले दोनों से ही पाकिस्तान के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ एक समय अफगास्तिान के लिए 200 के पार जाना भी मुश्किल लग रहा था, लेकिन तभी राशिद ने गुलबदिन नाएब के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी कर टीम को उस स्कोर तक पहुंचाया जो अफगानिस्तान बचा पाने में सक्षम है। राशिद 32 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 57 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं नाएब 38 गेंदों में पांच चौकों की सहायता से 42 रन बनाकर नाबाद रहे।
संभावित प्लेइंग इलेवन : पाकिस्तान – शोएब मलिक, सरफराज अहमद (कप्तान), मोहम्मद अमीर, बाबर आजम, इमाम-उल-हक, असिफ अली, उस्मान खान, फखार जामन, शदाब खान, फहीम अशरफ, हसन अली।
अफगानिस्तान – मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), इहसानुल्ला जनत, रहमत शाह, असगर अफगान (कप्ताम), हाशमतुल्ला शाहिदी, सामील्ला शेनवारी, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, रशीद खान, अफताब आलम, मुजीब उर रहमान।

