Pakistan vs West Indies: आईसीसी विश्वकप का दूसरा मैच पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में खेला गया, जिसमें वेस्टइंडीज ने 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की है। इस मैच में वेस्ट इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । उनका ये फैसला होल्डर और ओशेन थॉमस ने सही भी साबित किया और पूरी पाकिस्तान टीम महज 105 रनों के स्कोर पर सिमट गई ।
इसके जवाब में जब बल्लेबाजी करने के लिए विंडीज की टीम उतरी तो शाई होप और गेल ने शानदार आगाज किया लेकिन शाई होप ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और जल्दी आउट हो गए। हालांकि गेल ने शानदार अर्धशतक जड़ा। इसके बाद निकोलस पूरन ने नाबाद 34 रनों की पारी खेली। विंडीज ने विश्वकप का शानदार आगाज किया है। वहीं , पाकिस्तान के लिए इस सफर का आगाज निराशाजनक रहा है। हालांकि आमिर ने तीनों विकेट विंडीज के चटकाए हैं।
WI vs Pak Live Score: यहां देखें इस मैच से जुड़ी सभी लाइव अपडेट
पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जा मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देख सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन होटस्टार भी मैच उपलब्ध रहेगी। इस मैच को भारतीय समयनुसार दोपहर तीन बजे से देख सकते हैं।
Pakistan vs West Indies World Cup 2019: Live Score, Full Scorecard, Commentary

