Pakistan vs Sri Lanka: आईसीसी विश्व कप में 11 वां दो एशियाई टीम पाकिस्तान और श्रीलंका  के बीच खेला जाना था। लेकिन यह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। इस मैच में शुरू से ही बारिश हो रही थी और बारिश के चलते दोनों टीमों के बीच टॉस भी नहीं हो पाया था दोनों टीमें इस मैच में से पहले एक-एक मैच जीत चुकी हैं, और अन्य एक मैच मे दोनों टीमों को हार का सामना करना पड़ चुका है। श्रीलंका को न्यूजीलैंड के सामने हार का सामना करना पड़ा था जबकि पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के सामने हार का सामना करना पड़ा था। बारिश की भेंट चढ़े इस मैच का दो अंक दोनों टीमों में एक-एक अंक के तौर पर बंट जाएगा और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेंगे।

इतिहास के पन्ने पलटे तो पाकिस्तान का पलड़ा  भारी नजर आता है, विश्वकप के पिछले सात मुकाबले में पाकिस्तान से श्रीलंका को एक बार भी जीत नहीं मिली है। वहीं, विश्व  कप के अलावा वनडे के पिछले पांच मैच में भी पाकिस्तान ने ही श्रीलंका के सामने बाजी मारी है। हालांकि  पाकिस्तान की टीम ने पिछले मैच में इंग्लैंड को हराया है ऐसे में पाकिस्तान का आत्मविश्वास श्रीलंका से ज्यादा होगा।