एशिया कप 2025 में मंगलवार (23 सितंबर) को पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर सुपर 4 में पहली जीत दर्ज की। इस जीत के साथ पाकिस्तान का सुपर-4 में खाता खुल गया। पाकिस्तान ने 8 साल बाद यानी 2017 के बाद पहली बार टी20 में जीत दर्ज की।
लगातार दूसरा मैच हारकर श्रीलंका फाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई। 24 सितंबर को भारत ने बांग्लादेश को हरा दिया तो वह फाइनल में पहुंच जाएगी और श्रीलंका के बाहर होने पर मुहर लग जाएगी। बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच मैच नॉकआउट हो जाएगा।
Asia Cup, 2025
Pakistan
138/5 (18.0)
Sri Lanka
133/8 (20.0)
Match Ended ( Day – Super Four – Match 3 )
Pakistan beat Sri Lanka by 5 wickets
भारत सुपर 4 अंक तालिका में शीर्ष पर है। पाकिस्तान दूसरे नंबर पर है। बांग्लादेश तीसरे नंबर पर है। अबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। श्रीलंका ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 133 रन बनाए। पाकिस्तान ने 18 ओवर में 5 विकेट पर 138 रन बनाए।
श्रीलंका के लिए कामिंदु मेंडिस ने 50 रन बनाए। चरित असालंका ने 20 रन बनाए। चमिका करुणारत्ने ने नाबाद 17 रन बनाए। कुसल परेरा और वानिंदु हसरंगा ने 15-15 रन बनाए। पथुम निसांका 8 और दुष्मंथा चमीरा 1 रन बनाकर आउट हुए। कुसल मेंडिस और दासुन शनाका खाता नहीं खोल पाए। महीश तीक्ष्णा बगैर खाता खोले नाबाद रहे।
पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट लिए। हारिस रऊफ और हुसैन तलत ने 2-2 विकेट लिए। अबरार अहमद ने 1 विकेट लिया। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज 38 और हुसैन तलत 32 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा साहिबजादा फरहान ने 24 रन बनाए। फखर जमान 17, सलमान आगा 5 और सैम अयूब 2 रन बनाकर आउट हुए। महीश तीक्ष्णा और वानिंदु हसरंगा ने 2-2 विकेट लिए। दुष्मंथा चमीरा ने 1 विकेट लिए। पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ। श्रीलंका ने 2 बदलाव किए। चमिका करुणारत्ने और महीश तीक्ष्णा की वापसी हुई।
Asia Cup 2025 LIVE Score: पाकिस्तान का सुपर-4 में खाता खुला
पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर सुपर 4 में पहली जीत दर्ज की। श्रीलंका दूसरा मैच हारकर फाइनल की रेस से बाहर हो गई। मोहम्मद नवाज 38और हुसैन तलत 32 रन बनाकर नाबाद रहे।
PAK vs SL LIVE Score: पाकिस्तान को जीत के लिए 24 गेंद पर 26 रन चाहिए।
पाकिस्तान ने 16 ओवर में 5 विकेट पर 108 रन बनाए। जीत के लिए 24 गेंद पर 26 रन चाहिए। मोहम्मद नवाज 19 और हुसैन तलत 21 रन बनाकर क्रीज पर।
Asia Cup 2025 LIVE Score: श्रीलंका को विकेट की तलाश
पाकिस्तान ने 14 ओवर में 5 विकेट पर 97 रन बनाए। जीत के लिए 36 गेंद पर 37 रन चाहिए। मोहम्मद नवाज 11 और हुसैन तलत 18 रन बनाकर क्रीज पर। श्रीलंका को विकेट की तलाश है।
Asia Cup 2025 LIVE Score: मोहम्मद हारिस को दुष्मंथा चमीरा ने पवेलियन भेजा
मोहम्मद हारिस को दुष्मंथा चमीरा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 13 रन बनाए। हुसैन तलत 13 रन बनाकर क्रीज पर। मोहम्मद नवाज नए बल्लेबाज हैं। पाकिस्तान का स्कोर 11.1 ओवर में 5 विकेट पर 80 रन। जीत के लिए 53 गेंद पर 54 रन चाहिए।
वानिंदु हसरंगा ने सलमान आगा को पवेलियन भेजा
वानिंदु हसरंगा ने सलमान आगा को पवेलियन भेजा। उन्होंने 5 रन बनाए। मोहम्मद हारिस नए बल्लेबाज है। हुसैन तलत 5 रन बनाकर क्रीज पर। पाकिस्तान का स्कोर 8.2 ओवर में 4 विकेट पर 58 रन। जीत के लिए 70 गेदं पर 76 रन चाहिए।
PAK vs SL LIVE Score: वानिंदु हसरंगा ने सैम अयूब को पवेलियन भेजा
वानिंदु हसरंगा ने सैम अयूब को पवेलियन भेजा। उन्होंने 2 रन बनाए। हुसैन तलत नए बल्लेबाज हैं। सलमान आगा 3 रन बनाकर क्रीज पर। पाकिस्तान का स्कोर 6.4 ओवर में 3 विकेट पर 50 रन। जीत के लिए 80 गेंद पर 84 रन चाहिए।
PAK vs SL LIVE Score: महीश तीक्ष्णा ने 1 ओवर में 2 विकेट लेकर श्रीलंका की वापसी कराई
महीश तीक्ष्णा ने 1 ओवर में 2 विकेट लेकर श्रीलंका की वापसी कराई। उन्होंने सााहिबजादा फरहान के बाद फखर जमान को पवेलियन भेजा। फरहान 24 और जमान 17 रन बनाकर आउट। सैम अयूब 1 और सलमान आगा 2 रन बनाकर क्रीज पर। पाकिस्तान का स्कोर 6 ओवर में 2 विकेट पर 48 रन। जीत के लिए 84 गेंद पर 86 रन चाहिए।
साहिबजादा फरहान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। वह 7 गेंद पर 18 रन बनाकर क्रीज पर। फखर जमान 9 रन बनाकर क्रीज पर। पाकिस्तान का स्कोर 3 ओवर में बगैर विकेट के 26 रन। जीत के लिए 109 रन चाहिए। नुवान तुषारा के ओवर में 8 रन बने।
Pakistan vs Sri Lanka LIVE Score: पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू
पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। साहिबजादा फरहान और फखर जमान क्रीज पर। श्रीलंका के लिए नुवान तुषारा ने गेंदबाजी की शुरुआत की। पाकिस्तान ने 1 ओवर में बगैर विकेट के 4 रन बनाए। जीत के लिए 130 रन चाहिए।
PAK vs SL LIVE Score: श्रीलंका की पारी
श्रीलंका के लिए कामिंदु मेंडिस ने 50 रन बनाए। चरित असालंका ने 20 रन बनाए। चमिका करुणारत्ने ने नाबाद 17 रन बनाए। कुसल परेरा और वानिंदु हसरंगा ने 15-15 रन बनाए। पथुम निसांका 8 और दुष्मंथा चमीरा 1 रन बनाकर आउट हुए। कुसल मेंडिस और दासुन शनाका खाता नहीं खोल पाए। महीश तीक्ष्णा बगैर खाता खोले नाबाद रहे। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट लिए। हारिस रऊफ और हुसैन तलत ने 2-2 विकेट लिए। अबरार अहमद ने 1 विकेट लिया।
Pakistan vs Sri Lanka LIVE Score: श्रीलंका ने पाकिस्तान को 134 का लक्ष्य दिया
श्रीलंका ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 133 रन बनाए। महीश तीक्ष्णा बगैर खाता खोले नाबाद रहे। चमिका करुणारत्ने 17 रन बनाकर नाबाद रहे। आखिरी ओवर में 8 रन बने।
LIVE Cricket Score: दुष्मंथा चमीरा को हारिस रऊफ ने पवेलियन भेजा
दुष्मंथा चमीरा को हारिस रऊफ ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 1 रन बनाए। चमिका करुणारत्ने 15 रन बनाकर क्रीज पर। श्रीलंका का स्कोर 19.4 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन।
PAK vs SL LIVE Score: कामिंदु मेंडिस को शाहीन अफरीदी ने पवेलियन भेजा
कामिंदु मेंडिस को शाहीन अफरीदी ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 50 रन बनाए। दुष्मंथा चमीरा नए बल्लेबाज हैं। चमिका करुणारत्ने 9 रन बनाकर क्रीज पर। श्रीलंका का स्कोर 18.4 ओवर में 7 विकेट 124 रन।
LIVE Cricket Score: कामिंदु मेंडिस-चमिका करुणारत्ने क्रीज पर
श्रीलंका ने 18 ओवर में 6 विकेट पर 118 रन बनाए। कामिंदु मेंडिस 42 और चमिका करुणारत्ने 8 रन बनाकर क्रीज पर। 35 गेंद पर 38 रन की साझेदारी।
Pakistan vs Sri Lanka LIVE Score: श्रीलंका को बनाने होंगे कम से कम 140 रन
श्रीलंका ने 14 ओवर में 6 विकेट पर 87 रन बनाए। कामिंदु मेंडिस 24 और चमिका करुणारत्ने 1 रन बनाकर क्रीज पर। : श्रीलंका को कम से कम 140 रन बनाने होंगे।
Asia Cup 2025 LIVE Score: वानिंदु हसरंगा को अबरार अहमद ने पवेलियन भेजा
वानिंदु हसरंगा को अबरार अहमद ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 15 रन बनाए। कामिंदु हसरंगा 18 रन बनाकर क्रीज पर। चमिका करुणारत्ने नए बल्लेबाज हैं। श्रीलंका का स्कोर 12.1 ओवर में 6 विकेट पर 80 रन।
LIVE Cricket Score: मेंडिस-हसरंगा क्रीज पर
श्रीलंका ने 11 ओवर में 5 विकेट पर 72 रन बनाए। कामिंदु मेंडिस 17 और वानिंदु हसरंगा 9 रन बनाकर क्रीज पर। 15 रन की साझेदारी हुई।
हुसैन तलत ने 2 गेंद पर 2 विकेट ले लिए। चरित असालंका 20 और दासुन शनाका बगैर खाता खोले आउट हुए। श्रीलंका का स्कोर 7.4 ओवर में 5 विकेट पर 58 रन। वानिंदु हसरंगा नए बल्लेबाज हैं। कामिंदु मेंडिस 12 रन बनाकर क्रीज पर।
कुसल परेरा को हारिस रऊफ ने पवेलियन भेजा
कुसल परेरा को हारिस रऊफ ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 15 रन बनाए। चरित असालंका 17 और कामिंदु मेंडिस क्रीज पर। श्रीलंका का स्कोर 5.2 ओवर में 3 विकेट पर 43 रन।
Pakistan vs Sri Lanka LIVE Score: असालंका और परेरा क्रीज पर
श्रीलंका ने 4 ओवर में 2 विकेट पर 36 रन बनाए। चरित असालंका 17 और कुसल परेरा 8 रन बनाकर क्रीज पर 10 गेंद पर 18 रन की साझेदारी।
Asia Cup 2025 LIVE Score: शाहीन अफरीदी ने पथुम निसांका को पवेलियन भेजा
शाहीन अफरीदी ने पथुम निसांका को पवेलियन भेजा। उन्होंने 8 रन बनाए। कुसल परेरा 8 रन बनाकर क्रीज पर। श्रीलंका का स्कोर 2.2 ओवर में 2 विकेट पर 18 रन।
PAK vs SL LIVE Score: श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू
श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। पथुम निसांका और कुसल मेंडिस क्रीज पर उतरे। शाहीन अफरीदी ने गेंदबाजी की शुरुआत की। पथुम निसांका ने पहली गेंद पर 1 रन से खाता खोला। मेंडिस दूसरे गेंद पर आउट हुए। श्रीलंका का स्कोर 0.2 ओवर में 1 विकेट पर 1 रन।
Pakistan vs Sri Lanka LIVE Score: पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन
सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।
PAK vs SL LIVE Score: श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, चरित असालंका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंदु मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा।
Asia Cup 2025 LIVE Score: पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ। श्रीलंका ने 2 बदलाव किए। चमिका करुणारत्ने और महीश तीक्ष्णा की वापसी हुई।
LIVE Cricket Score: मतीशा पथिराना बाहर
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी है कि मतीशा पथिराना अस्वस्थ हैं और वह आज के मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। उन्होंने पिछले दो दिनों में टीम के अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया और फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। पथिराना अभी तक बेंच पर ही बैठे रहे हैं।
PAK vs SL LIVE Score: पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सैम अयूब, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, सलमान आगा (कप्तान), फहीम अशरफ, मोहम्मद हारिस, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।
Asia Cup 2025 LIVE Score: श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरित असालंका (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा,दुष्मंथा चमीरा, महीश तीक्ष्णा, नुवान तुषारा।
