पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राईसीरीज जारी है। सीरीज का तीसरा मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला पाकिस्तान के कराची स्थित नेशनल स्टेडियम में खेला जाने वाला है। सीरीज के लिए पाकिस्तान की कप्तानी मोहम्मद रिजवान के पास है। वहीं साउथ अफ्रीका की कमान टेम्बा बावुमा के हाथों में है।
ODI Tri-Series in Pakistan, 2025
Pakistan
355/4 (49.0)
South Africa
352/5 (50.0)
Match Ended ( Day – Match 3 )
Pakistan beat South Africa by 6 wickets
फाइनल में पहुंच चुका है न्यूजीलैंड
सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को लाहौर में खेला गए मैच में 78 रन से हराया था। इसके बाद लाहौर में ही साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से मात दी। टीम सीरीज के लिए फाइनल में पहुंच चुकी है। फाइनल में उसका सामना किससे होगा या कराची में खेले जाने वाले मैच से होगा। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह तीनों टीमों के लिए आखिरी वनडे सीरीज है।
Pakistan vs South Africa, 3rd ODI live Streaming Details
पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका वनडे कब होगा?
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका वनडे 12 फरवरी, बुधवार को खेला जाएगा।
पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका वनडे कहां होगा?
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे कराची के नेशनस स्टेडियम में होगा।
पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका वनडे किस समय शुरू होगा?
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा।
भारत में पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका वनडे मैच का सीधा प्रसारण कैसे देखें?
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।
पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका वनडे मैच को लाइव स्ट्रीम कैसे करें?
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे फैनकोड ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
दक्षिण अफ्रीका टीम: मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टेम्बा बावुमा (कप्तान), जेसन स्मिथ, काइल वेरेन (डब्ल्यू), वियान मुल्डर, एथन बॉश, सेनुरान मुथुसामी, मिहलाली मपोंगवाना, जूनियर डाला, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी, हेनरिक क्लासेन, टोनी डी ज़ोरज़ी, कॉर्बिन बॉश, मीका ईल प्रिंस, केशव महाराज, क्वेना मफाका, गिदोन पीटर्स
पाकिस्तान टीम: फखर जमान, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, उस्मान खान, मोहम्मद हसनैन, फहीम अशरफ, सऊद शकील