चैंपियंस ट्रॉफी से पहले न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ ट्राई सीरीज अपने नाम की। फाइनल में शुक्रवार (15 फरवरी) को न्यूजीलैंड का सामना मेजबान पाकिस्तान से था। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 242 रन बनाए और 49.3 ओवर में ऑलआउट हो गई। कीवी टीम ने इस लक्ष्य को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Match Ended

ODI Tri-Series in Pakistan, 2025

New Zealand 
243/5 (45.2)

vs

Pakistan  
242 (49.3)

Match Ended ( Day – Final )
New Zealand beat Pakistan by 5 wickets

न्यूजीलैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हए दूसरे ही ओवर में विल यंग का विकेट खो दिया। उनके आउट होने के बाद डेवोन कॉनवे और केन विलियमसन ने 75 रन की साझेदारी की। विलियमसन अर्धशतक से चूक गए। डेरिल मिचेल 58 गेंदों में 57 रन बनाकर अबरार अहमद की गेंद पर आउट हुए। विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम ने 56 रन बनाए और टीम को जीत के करीब तक पहुंचाया। वह लक्ष्य के करीब आकर आउट हो गए। न्यूजीलैंड ने पांच विकेट खोकर 45.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

पाकिस्तान की पारी 49.3 ओवर में 242 रन पर ऑलआउट हो गई। मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 46 रन बनाए। सलमाना आगा 45 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों के अलावा बाबर आजम ने 29, तैयब ताहिर ने 38, फहीम अशरफ ने 22 और नसीम शाह ने 19 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की ओर से विलियम ओ’रुर्के ने सबसे ज्यादा 4 विकेट (9.3 ओवर में 43 रन) लिए। उनके अलावा माइकल ब्रेसवेल और कप्तान मिचेल सैंटनर ने क्रमशः 38 और 20 रन देकर 2-2 विकेट लिए। जैकब डफी और नाथन स्मिथ 1-1 विकेट लेने में सफल रहे।

इस मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। मोहम्मद हसनैन की जगह फहीम अशरफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने। मिचेल सैंटनर ने बताया कि न्यूजीलैंड की आखिरी एकादश में 2 बदलाव हैं। मैट हेनरी और बेन सियर्स की जगह जैकब डफी और नाथन स्मिथ को प्लेइंग इलेवन में चुना गया। इस त्रिकोणीय शृंखला में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के अलावा तीसरी टीम साउथ अफ्रीका थी। वह फाइनल में नहीं पहुंच पाई। ये तीनों ही टीमें अगले हफ्ते से चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेंगी।

मौजूदा सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का सामना हुआ था। पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने मेजबान पाकिस्तान को 78 रन से मात दी थी। उस मुकाबले में ग्लेन फिलिप्स ने शतकीय पारी खेली थी। दूसरा वनडे में न्यूजीलैंड को साउथ अफ्रीका को हराया था। तीसरे वनडे में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

Live Updates
15:43 (IST) 14 Feb 2025
 LIVE क्रिकेट स्कोर: बाबर आजम आउट

12वें ओवर में नेथन स्मिथ ने बाबर आजम को आउट किया। बाबर ने ड्राइव की कोशिश की लेकिन वह गेंदबाज स्मिथ को ही कैच दे बैठे। बाबर ने 34 गेंदों में 29 रन बनाए।

15:27 (IST) 14 Feb 2025
PAK vs New-Zealand ODI LIVE Score: शकील हुए बोल्ड

नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर माइकल ब्रेसवॉल ने सऊद शकील को बोल्ड किया। ब्रेसवॉल ने अपने पहले ही ओवर में विकेट हासिल किया। सऊद ने 14 गेंदों में 8 रन बनाए। उनकी भी पारी में एक ही चौका शामिल था।खिरी गेंद पर बाबर ने चौका लगाया।

15:27 (IST) 14 Feb 2025
PAK vs NZ ODI LIVE Score: बाबर आजम के वनडे में 6000 रन पूरे

सातवें ओवर में जैकब डफी की ही गेंद पर बाबर आजम ने कवर पॉइंट पर चौका लगाया। इस चौके के साथ ही उनके वनडे में 6000 रन पूरे हो गए।

15:17 (IST) 14 Feb 2025
LIVE क्रिकेट स्कोर: जैकब डफी ने दिए 5 रन

पांचवें ओवर में जैकब डफी ने पांच रन दिए। ओवर की चौथी गेंद पर नौ बॉल रही। इसके बाद बाबर आजम ने डीप मिड विकेट पर छक्का लगाया। वहीं अगले ओवर की पहली गेंद पर सऊद शकील ने चौका जड़ा।

15:11 (IST) 14 Feb 2025
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच LIVE क्रिकेट स्कोर: फखर जमां आउट

पाकिस्तान की पारी के चौथे ओवर में ओपनर फखर जमां आउट हो गए। उन्होंने गेंद को फ्लिक करने की कोशिश की लेकिन वह विल यंग को कैच दे बैठे। उन्होंने 15 गेंदों में 10 रन बनाए। इस पारी में दो चौके शामिल थे।

15:08 (IST) 14 Feb 2025
PAK vs NZ, LIVE Update: पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद

15:06 (IST) 14 Feb 2025
PAK vs NZ: न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): विल यंग, ​​डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, जैकब डफी, विलियम ओरोर्के

15:05 (IST) 14 Feb 2025
PAK vs NZ, LIVE Update: पाकिस्तान ने जीता टॉस

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज ट्राईसीरीज का फाइनल मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। दोनों ही टीमों ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है।