एशिया कप 2025 के सुपर 4 में गुरुवार (25 सितंबर) को पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हारकर फाइनल में जगह बनाई। 28 सितंबर को भारत से उसका खिताबी मुकाबले में सामना होगा। एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार दोनों टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी। दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 135 रन बनाए। बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 124 रन बनाए।

Match Ended

Asia Cup, 2025

Pakistan 
135/8 (20.0)

vs

Bangladesh  
124/9 (20.0)

Match Ended ( Day – Super Four – Match 5 )
Pakistan beat Bangladesh by 11 runs

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद हारिस ने 31 और मोहम्मद नवाज ने 25 रन बनाए। सलमान आगा ने 19 और शाहीन अफरीदी ने 19 रन बनाए। फहीम अशरफ 14 रन बनाकर नाबाद रहे। फखर जमान 13, साहिबजादा फरहान 4 और हुसैन तलत 3 र बनाकर आउट हुए। सैम अयूब खाता नहीं खोल पाए। हारिस रऊफ 3 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए तस्किन अहमद ने 3 विकेट लिए। मेहदी हसन और रिशाद हुसैन ने 2-2 विकेट लिए। मुस्तफिजुर रहमान ने 1 विकेट लिए।

बांग्लादेश के लिए शमीम हुसैन ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। सैफ हसन ने 18 रन बनाए। रिशाद हुसैन 16 रन बनाकर नाबाद रहे। मेहदी हसन 11, तंजिम हसन साकिब 10, तौहीद हृदोय 5, जाकिर अली 5 और तस्किन अहमद 4 रन और परवेज हुसैन इमोन बगैर खाता खोले आउट हुए। मुस्तफिजुर रहमान 6 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट लिए। सैम अयूब ने 2 विकेट लिए। मोहम्मद नवाज ने 1 विकेट लिए।बांग्लादेश ने प्लेइंग 11 में 3 बदलाव किए। लिटन दास अनफिट होने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ मैच से भी बाहर रहे। पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में बदलाव नहीं हुआ।

Live Updates
23:59 (IST) 25 Sep 2025

Pakistan vs Bangladesh LIVE Score: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से हराया

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से हराया। बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 124 रन बनाए। रिशाद हुसैन 16 और मुस्तफिजुर रहमान 6 रन बनाकर नाबाद रहे। 28 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल होगा।। एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार दोनों टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी।

23:53 (IST) 25 Sep 2025

Asia Cup 2025 LIVE Score: बांग्लादेश को आखिरी ओवर में 23 रन चाहिए

बांग्लादेश ने 19 ओवर में 9 विकेट पर 113 रन बनाए। जीत के लिए 6 गेंद पर 23 रन चाहिए। मुस्तफिजुर रहमान 6 और रिशान हुसैन 6 रन बनाकर क्रीज पर। हारिस रऊफ नए गेंदबाज हैं।

23:45 (IST) 25 Sep 2025

PAK vs BAN LIVE Score: हारिस रऊफ ने तस्किन अहमद को बोल्ड किया

हारिस रऊफ ने तस्किन अहमद को बोल्ड किया। उन्होंने 4 रन बनाए। मुस्तफिजुर रहमान नए बल्लेबाज हैं। रिशाद हुसैन बगैर खाता खोले क्रीज पर। बांग्लादेश का स्कोर 17.4 ओवर में 9 विकेट पर 101 रन। जीत के लिए 14 गेंद पर 35 रन चाहिए।

23:43 (IST) 25 Sep 2025

Pakistan vs Bangladesh LIVE Score: तंजीम हसन साकिब को हारिस रऊफ ने पवेलियन लौट गए

तंजीम हसन साकिब को हारिस रऊफ ने पवेलियन लौट गए। उन्होंने 10 रन बनाए। तस्किन अहमद और रिशाद हुसैन नए बल्लेबाज हैं। बांग्लादेश का स्कोर 17.2 ओवर में 97 रन। जीत के लिए 15 गेंद पर 35 रन चाहिए।

23:35 (IST) 25 Sep 2025

Asia Cup 2025 LIVE Score: शमीम हुसैन को शाहीन अफरीदी ने पवेलियन भेजा

शमीम हुसैन को शाहीन अफरीदी ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 30 रन बनाए। तंजीम हसन साकिब 10 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश का स्कोर 16.5 ओवर में 7 विकेट पर 97 रन। जीत के लिए 19 गेंद पर 39 रन चाहिए। रिशाद हुसैन नए बल्लेबाज हैं।

23:22 (IST) 25 Sep 2025

Asia Cup 2025 LIVE Score: जाकिर अली को सैम अयूब ने पवेलियन भेजा

जाकिर अली को सैम अयूब ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 5 रन बनाए। शमीम हुसैन 17 और तंजीम हसन साकिब क्रीज पर। बांग्लादेश का स्कोर 14 ओवर में 6 विकेट पर 73 रन। जीत के लिए 36 गेंद पर 63 रन चाहिए।

23:13 (IST) 25 Sep 2025

Pakistan vs Bangladesh LIVE Score: नुरुल हसन को सैम अयूब ने पवेलियन भेजा

नुरुल हसन को सैम अयूब ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 16 रन बनाए। जाकिर अली नए बल्लेबाज हैं। शमीम हुसैन 12 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश का स्कोर 11.5 ओवर में 5 विकेट पर 63 रन। जीत के लिए 49 गेंद पर 73 रन चाहिए।

23:01 (IST) 25 Sep 2025

Asia Cup 2025 LIVE Score: बांग्लादेश को जीत के लिए 78 रन चाहिए

बांग्लादेश ने 10 ओवर में 4 विकेट पर 58 रन बनाए। जीत के लिए 60 गेंद पर 78 रन चाहिए। नुरुल हसन 14 और शमीम हुसैन 9 रन बनाकर क्रीज पर।

22:53 (IST) 25 Sep 2025

Asia Cup 2025 LIVE Score: मेहदी हसन को मोहम्मद नवाज ने पवेलियन भेजा

मेहदी हसन को मोहम्मद नवाज ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 11 रन बनाए। नुरुल हसन 10 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश का स्कोर 8 ओवर में 4 विकेट पर 44 रन बनाए। जीत के लिए 72 गेंद पर 92 रन चाहिए।

22:42 (IST) 25 Sep 2025

Pakistan vs Bangladesh LIVE Score: सैफ हसन को हारिस रऊफ ने पवेलियन भेजा

सैफ हसन को हारिस रऊफ ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 18 रन बनाए। नुरुल हसन नए बल्लेबाज हैं। महेदी हसन 6 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश का स्कोर 5.2 ओवर में 3 विकेट पर 35 रन। जीत के लिए 88 गेंद पर 101 रन चाहिए।

22:36 (IST) 25 Sep 2025

Asia Cup 2025 LIVE Score: तौहीद हृदोय को शाहीन अफरीदी ने पवेलियन भेजा

तौहीद हृदोय को शाहीन अफरीदी ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 5 रन बनाए। सैफ हसन 18 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश का स्कोर 4.2 ओवर में 2 विकेट पर 23 रन। जीत के लिए 94 गेंद पर 113 रन चाहिए।

22:32 (IST) 25 Sep 2025

PAK vs BAN LIVE Score: सैफ हसन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं

बांग्लादेश ने 4 ओवर में 1 विकेट पर 23 रन बनाए। जीत के लिए 113 रन चाहिए। तौहीद हृदोय 5 और सैफ हसन 18 रन बनाकर क्रीज पर। 19 गेंद पर 22 रन की साझेदारी।

22:17 (IST) 25 Sep 2025

Pakistan vs Bangladesh LIVE Score: बांग्लादेश की खराब शुरुआत

बांग्लादेश की खराब शुरुआत हुई है। परवेज हुसैन इमोन को शाहीन अफरीदी ने पवेलियन भेजा। सैम हसन 1 रन बनाकर क्रीज पर। तौहीद हृदोय क्रीज पर। बांग्लादेश का स्कोर 1 ओवर में 1 विकेट पर 1 रन। जीत के लिए 135 रन चाहिए।

21:57 (IST) 25 Sep 2025
PAK vs BAN LIVE Score: पाकिस्तान की बल्लेबाजी

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद हारिस ने 31 और मोहम्मद नवाज ने 25 रन बनाए। सलमान आगा ने 19 और शाहीन अफरीदी ने 19 रन बनाए। फहीम अशरफ 14 रन बनाकर नाबाद रहे। फखर जमान 13, साहिबजादा फरहान 4 और हुसैन तलत 3 रन बनाकर आउट हुए। सैम अयूब खाता नहीं खोल पाए। हारिस रऊफ 3 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए तस्किन अहमद ने 3 विकेट लिए। मेहदी हसन और रिशाद हुसैन ने 2-2 विकेट लिए। मुस्तफिजुर रहमान ने 1 विकेट लिए।

21:53 (IST) 25 Sep 2025

Asia Cup 2025 LIVE Score: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 136 का लक्ष्य दिया

पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 135 रन बनाए। हारिस रऊफ 3 और फहीम अशरफ 14 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने 10 गेंद पर 15 रन जोड़े।

21:42 (IST) 25 Sep 2025

Pakistan vs Bangladesh LIVE Score: मोहम्मद नवाज को तस्किन अहमद ने पवेलियन भेजा

मोहम्मद नवाज को तस्किन अहमद ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 25 रन बनाए। हारिस रऊफ नए बल्लेबाज हैं। फहीम अशरफ 3 रन बनाकर क्रीज पर। पाकिस्तान का स्कोर 18.2 ओवर में 8 विकेट पर 120 रन।

21:36 (IST) 25 Sep 2025

Asia Cup 2025 LIVE Score: मोहम्मद हारिस को मेहदी हसन ने पवेलियन भेजा

मोहम्मद हारिस को मेहदी हसन ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 31 रन बनाए। मोहम्मद नवाज 18 रन बनाकर क्रीज पर। पाकिस्तान का स्कोर 17.3 ओवर में 7 विकेट पर 109 रन।

21:32 (IST) 25 Sep 2025

PAK vs BAN LIVE Score: नवाज-हारिस क्रीज पर

पाकिस्तान ने 17 ओवर में 6 विकेट पर 102 रन बनाए। मोहम्मद नवाज 10 और मोहम्मद हारिस 31 रन बनाकर क्रीज पर।

21:15 (IST) 25 Sep 2025

Asia Cup 2025 LIVE Score: शाहीन अफरीदी को तस्किन अहमद ने पवेलियन भेजा

शाहीन अफरीदी को तस्किन अहमद ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 19 रन बनाए। मोहम्मद हारिस 12 रन बनाकर क्रीज पर। पाकिस्तान का स्कोर 13.3 ओवर में 6 विकेट पर 71 रन।

20:59 (IST) 25 Sep 2025
PAK vs BAN LIVE Score: सलमान आगा को मुस्तफिजुर रहमान ने पवेलियन भेजा

सलमान आगा को मुस्तफिजुर रहमान ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 19 रन बनाए। शाहीन अफरीदी और मोहम्मद हारिस 10 रन बनाकर क्रीज पर।पाकिस्तान ने 10.5 ओवर में 5 विकेट पर 49 रन बनाए।

20:44 (IST) 25 Sep 2025

Asia Cup 2025 LIVE Score: हुसैन तलत को रिशाद हुसैन ने पवेलियन भेजा

हुसैन तलत को रिशाद हुसैन ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 3 रन बनाए। पाकिस्तान का स्कोर 8.1 ओवर में 4 विकेट पर 33 रन। मोहम्मद हारिस नए बल्लेबाज हैं। सलमान आगा 13 रन बनाकर क्रीज पर।

20:35 (IST) 25 Sep 2025

PAK vs BAN LIVE Score: फखर जमान को रिशाद हुसैन ने पवेलियन भेजा

फखर जमान को रिशाद हुसैन ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 13 रन बनाए। हुसैन तलत नए बल्लेबाज हैं। सलमान आगा 12 रन बनाकर क्रीज पर। पाकिस्तान का स्कोर 6.3 ओवर में 3 विकेट पर 29 रन।

20:23 (IST) 25 Sep 2025

Pakistan vs Bangladesh LIVE Score: फखर जमान और सलमान आगा क्रीज पर

पाकिस्तान ने 4 ओवर में 2 विकेट पर 15 रन बनाए। फखर जमान 6 और सलमान आगा 5 रन बनाकर क्रीज पर। 14 गेंद पर 10 रन की साझेदारी।

20:13 (IST) 25 Sep 2025

Asia Cup 2025 LIVE Score: सैम अयूब को मेहदी हसन ने पवेलियन भेजा

सैम अयूब को मेहदी हसन ने पवेलियन भेजा। वह खाता भी हीं खोल पाए। सलमान आगा नए बल्लेबाज हैं। फखर जमान 1 रन बनाकर क्रीज पर। पाकिस्तान का स्कोर 1.4 ओवर में 2 विकेट पर 5 रन।

20:08 (IST) 25 Sep 2025

PAK vs BAN LIVE Score: पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू

पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। साहिबजादा फरहान और फखर जमान क्रीज पर उतरे। तस्किन अहमद ने बांग्लादेश के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। साहिबजादा फरहान ने चौके से खाता खोला। अगली गेंद पर आउट हुए। सैम अयूब नए बल्लेबाज हैं। पहले ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट पर 4 रन।

19:38 (IST) 25 Sep 2025

Pakistan vs Bangladesh LIVE Score: बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन

सैफ हसन, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जाकिर अली (विकेटकीपर/कप्तान), नुरुल हसन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।

19:35 (IST) 25 Sep 2025

Asia Cup 2025 LIVE Score: पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन

साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सैम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

19:34 (IST) 25 Sep 2025

PAK vs BAN LIVE Score: बांग्लादेश ने गेंदबाजी चुनी

पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश ने प्लेइंग 11 में 3 बदलाव किए। लिटन दास अनफिट होने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ मैच से भी बाहर रहे। पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में बदलाव नहीं हुआ।

18:09 (IST) 25 Sep 2025

Pakistan vs Bangladesh LIVE Score: बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11

सैफ हसन, तंजीद तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जाकिर अली (कप्तान/ विकेटकीपर), मोहम्मद सैफुद्दीन, रिशाद हुसैन, तंजीम साकिब, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।

17:20 (IST) 25 Sep 2025

PAK vs BAN LIVE Score: पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सैम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत/हसन नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।