Pakistan vs Australia 1st ODI Playing 11: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा। भारत दौरा जीतने के बाद वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की कोशिश जीत के लय को बरकरार रखने की होगी। वहीं इस सीरीज को होने पर अटकले भी लगाई जा रही थी। हलांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एजाज बट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के इंतजामों की कमी के कारण स्थगित या रद्द होने की अटकलों को बकवास करार दिया।

22 मार्च यानी कि आज से शुरू हो रही श्रृंखला के संदर्भ में मीडिया के कयासों पर बट ने कहा कि सभी इंतजाम योजना के मुताबिक हो रहे हैं। दोनों क्रिकेट बोर्डों ने अबुधाबी और दुबई में होने वाले मैचों पर सहमति पत्र पर भी हस्ताक्षर कर दिए हैं।

प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान – इमाम-उल-हक, शान मसूद, हारिस सोहेल, शोएब मलिक (कप्तान), उमर अकमल, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास।

ऑस्ट्रेलिया– उस्मान ख्वाजा (कप्तान), एरोन फिंच, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, शॉन मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर नाइल, झाय रिचर्डसन, नाथन लियोन, एडम ज़म्पा।

Live Blog

Highlights

    15:43 (IST)22 Mar 2019
    इन बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम

    पाकिस्तानी टीम बल्लेबाजी में काफी हद तक मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इमाम-उल-हक और हारिस सोहेल पर निर्भर रहेगी। इमाम उल हक को शुरुआत अच्छी देनी होगी। 

    15:12 (IST)22 Mar 2019
    कप्तानी में वापसी करना चाहेंगे मलिक

    शोएब मलिक की कप्तानी में टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। सरफराज अहमद पर बैन लगने के बाद मलिक को कप्तानी सौंपी गई लेकिन टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था। 

    14:53 (IST)22 Mar 2019
    टॉस होगा अहम

    टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना दोनों टीमों की कोशिश होगी। पहले बल्लेबाजी कर विपक्षी के सामने बड़ा स्कोर खड़ा कर उन पर दबाब बनाने की रणनीति यूएई में अधिकतर देखा गया है।  

    14:33 (IST)22 Mar 2019
    पीटर हैंड्सकॉम्ब के लिए चुनौती

    एस्टन टर्नर के अलावा एलेक्स कैरी और पीटर हैंड्सकॉम्ब के लिए भी यह दौरा बेहद अहम होगा। पीटर हैंड्सकॉम्ब को वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने के लिए पाक के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना होगा। 

    14:09 (IST)22 Mar 2019
    पाक गेंदबाजों को झटकने होंगे विकेट

    पाकिस्तान के लिए यासिर शाह, उस्मान शिनवारी और मोहम्मद हैसनैन बेहतर गेंदबाजी कर विकेट हासिल करना चाहेंगे। तेज गेंदबाजों के अलावा स्पिन में इमाद वसीम से भी काफी उम्मीदें होंगी।

    13:24 (IST)22 Mar 2019
    मैक्सवेल खेल सकते हैं बड़ी पारी

    भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। मैक्सवेल पिच पर समय लेकर पारी को आगे बढ़ा रहे थे। मैक्सवेल से पाकिस्तान के खिलाफ भी रनों की उम्मीद होगी।  

    12:52 (IST)22 Mar 2019
    अधिक से अधिक रन बटोरना चाहेंगे फिंच

    कप्तान एरोन फिंच के फॉर्म में आने से ऑस्ट्रेलिया के बाकी बल्लेबाजों को भी आत्मविश्वास मिला होगा। एरोन फिंच वर्ल्ड कप से पहले इस सीरीज के दौरान अधिक से अधिक रन बनाना चेहेंगे।

    12:20 (IST)22 Mar 2019
    शोएब करेंगे कप्तानी

    पाकिस्तान टीम की कप्तानी शोएब मलिक करेंगे। मलिक की कप्तानी में टीम की कोशिश सीरीज का आगाज जीत के साथ करने की होगी।

    11:45 (IST)22 Mar 2019
    पैट कमिंस से निपटना नहीं होगा आसान

    पैट कमिंस पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं, कमिंस का भारत दौरा अच्छा रहा था। वहीं भारत से पहले श्रीलंका के खिलाफ भी उन्होंने कई विकेट चटकाए थे।  

    11:20 (IST)22 Mar 2019
    फिंच के बल्ले से निकल सकते हैं रन

    ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच भी अपना फॉर्म हासिल कर चुके हैं। लगातार फ्लॉप होने के बाद फिंच ने भारत के खिलाफ 90 से अधिक रनों की पारी खेलकर लय हासिल की। 

    10:53 (IST)22 Mar 2019
    फॉर्म में बाबार आजम

    पाकिस्तान की उम्मीदें एक बार फिर बाबर आजम पर होगी। पिछले कुछ समय से लगातार रन बनाकर अपना फॉर्म का परिचय देने वाले बाबार आजम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी रन बनाना चाहेंगे।

    10:32 (IST)22 Mar 2019
    टर्नर से होगी उम्मीदें

    एस्टन टर्नर ने भारत के खिलाफ मोहाली वनडे से अपनी अलग पहचान बनाई। मोहाली में टर्नर ने अकेले दम पर ऑस्ट्रेलिया को रिकॉर्ड तौर जीत दिलाने का काम किया। 

    09:53 (IST)22 Mar 2019
    कमाल के फॉर्म में ख्वाजा

    भारत के खिलाफ दो शतक और एक 90 से अधिक रनों की पारी खेलने वाले उस्मान ख्वाजा कमाल के फॉर्म में हैं। ख्वाजा यूएई में भी अपने बल्ले से रनों की बरसात जारी रखना चाहेंगे।

    09:30 (IST)22 Mar 2019
    पाक के लिए अहम सीरीज

    पाकिस्तान सुपर लीग खत्म होने के बाद यह पाकिस्तान पहला वनडे सीरीज होगा। इसके बाद टीम इंग्लेंड में होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट जाएगी।

    09:03 (IST)22 Mar 2019
    मैच से पहले बोले फिंच

    ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने पहले वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि डेविड वॉर्नर या स्टीव स्मिथ के नहीं होने से टीम के मनबोल पर कुछ ज्यादा फर्क पड़ेगा।

    08:48 (IST)22 Mar 2019
    स्मिथ और वॉर्नर के बिना उतरेगी ऑस्ट्रेलिया

    स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले ऑस्ट्रेलिया के अंतिम दो वनडे में खेलने की संभावना नहीं है। ये दोनों ही खिलाड़ी अब आईपीएल में खेलते नजर आएंगे।