Pakistan vs Australia 1st ODI Playing 11: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा। भारत दौरा जीतने के बाद वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की कोशिश जीत के लय को बरकरार रखने की होगी। वहीं इस सीरीज को होने पर अटकले भी लगाई जा रही थी। हलांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एजाज बट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के इंतजामों की कमी के कारण स्थगित या रद्द होने की अटकलों को बकवास करार दिया।
22 मार्च यानी कि आज से शुरू हो रही श्रृंखला के संदर्भ में मीडिया के कयासों पर बट ने कहा कि सभी इंतजाम योजना के मुताबिक हो रहे हैं। दोनों क्रिकेट बोर्डों ने अबुधाबी और दुबई में होने वाले मैचों पर सहमति पत्र पर भी हस्ताक्षर कर दिए हैं।
प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान – इमाम-उल-हक, शान मसूद, हारिस सोहेल, शोएब मलिक (कप्तान), उमर अकमल, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास।
ऑस्ट्रेलिया– उस्मान ख्वाजा (कप्तान), एरोन फिंच, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, शॉन मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर नाइल, झाय रिचर्डसन, नाथन लियोन, एडम ज़म्पा।
पाकिस्तानी टीम बल्लेबाजी में काफी हद तक मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इमाम-उल-हक और हारिस सोहेल पर निर्भर रहेगी। इमाम उल हक को शुरुआत अच्छी देनी होगी।
शोएब मलिक की कप्तानी में टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। सरफराज अहमद पर बैन लगने के बाद मलिक को कप्तानी सौंपी गई लेकिन टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना दोनों टीमों की कोशिश होगी। पहले बल्लेबाजी कर विपक्षी के सामने बड़ा स्कोर खड़ा कर उन पर दबाब बनाने की रणनीति यूएई में अधिकतर देखा गया है।
एस्टन टर्नर के अलावा एलेक्स कैरी और पीटर हैंड्सकॉम्ब के लिए भी यह दौरा बेहद अहम होगा। पीटर हैंड्सकॉम्ब को वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने के लिए पाक के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
पाकिस्तान के लिए यासिर शाह, उस्मान शिनवारी और मोहम्मद हैसनैन बेहतर गेंदबाजी कर विकेट हासिल करना चाहेंगे। तेज गेंदबाजों के अलावा स्पिन में इमाद वसीम से भी काफी उम्मीदें होंगी।
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। मैक्सवेल पिच पर समय लेकर पारी को आगे बढ़ा रहे थे। मैक्सवेल से पाकिस्तान के खिलाफ भी रनों की उम्मीद होगी।
कप्तान एरोन फिंच के फॉर्म में आने से ऑस्ट्रेलिया के बाकी बल्लेबाजों को भी आत्मविश्वास मिला होगा। एरोन फिंच वर्ल्ड कप से पहले इस सीरीज के दौरान अधिक से अधिक रन बनाना चेहेंगे।
पाकिस्तान टीम की कप्तानी शोएब मलिक करेंगे। मलिक की कप्तानी में टीम की कोशिश सीरीज का आगाज जीत के साथ करने की होगी।
पैट कमिंस पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं, कमिंस का भारत दौरा अच्छा रहा था। वहीं भारत से पहले श्रीलंका के खिलाफ भी उन्होंने कई विकेट चटकाए थे।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच भी अपना फॉर्म हासिल कर चुके हैं। लगातार फ्लॉप होने के बाद फिंच ने भारत के खिलाफ 90 से अधिक रनों की पारी खेलकर लय हासिल की।
पाकिस्तान की उम्मीदें एक बार फिर बाबर आजम पर होगी। पिछले कुछ समय से लगातार रन बनाकर अपना फॉर्म का परिचय देने वाले बाबार आजम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी रन बनाना चाहेंगे।
एस्टन टर्नर ने भारत के खिलाफ मोहाली वनडे से अपनी अलग पहचान बनाई। मोहाली में टर्नर ने अकेले दम पर ऑस्ट्रेलिया को रिकॉर्ड तौर जीत दिलाने का काम किया।
भारत के खिलाफ दो शतक और एक 90 से अधिक रनों की पारी खेलने वाले उस्मान ख्वाजा कमाल के फॉर्म में हैं। ख्वाजा यूएई में भी अपने बल्ले से रनों की बरसात जारी रखना चाहेंगे।
पाकिस्तान सुपर लीग खत्म होने के बाद यह पाकिस्तान पहला वनडे सीरीज होगा। इसके बाद टीम इंग्लेंड में होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट जाएगी।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने पहले वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि डेविड वॉर्नर या स्टीव स्मिथ के नहीं होने से टीम के मनबोल पर कुछ ज्यादा फर्क पड़ेगा।
स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले ऑस्ट्रेलिया के अंतिम दो वनडे में खेलने की संभावना नहीं है। ये दोनों ही खिलाड़ी अब आईपीएल में खेलते नजर आएंगे।