एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान ए का सामना श्रीलंका ए से हुआ। यह मुकाबला भी दोहा के वेस्ट एंड पार्क में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान को 5 रन से जीत मिली। पहले खेलते हुए पाकिस्तान शाहीन्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 153 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंकाई टीम 148 रन पर ऑलआउट हो गई। अब फाइनल में पाकिस्तान ए का सामना 23 नवंबर को बांग्लादेश ए से होगा।
पाकिस्तान ए की टीम का इस मैच में प्रदर्शन लीग स्टेज से एकदम विपरीत देखने को मिला। टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज सेटल नहीं हो पाया। माज सदाकत जो पूरे टूर्नामेंट में नॉट आउट थे आज 23 रन पर पवेलियन लौट गए। वहीं अंत में गाजी घोरी के नाबाद 39 रन और अहमद दानियाल के 8 गेंद पर 22 रन की बदौलत स्कोर 150 पार पहुंचा।
वैभव सूर्यवंशी का हार के बावजूद जलवा; बने नंबर 1 बल्लेबाज, सबसे ज्यादा छक्के भी टूर्नामेंट में लगाए
लेकिन गेंदबाजों ने अपना काम किया और मैच को पाकिस्तान की टीम की झोली में डाल दिया। जहां श्रीलंका ए के लिए गेंदबाजी की बात करें तो स्पिनर्स और तेज गेंदबाज दोनों ने कमाल कर दिया। तेज गेंदबाज प्रमोद मदूशान ने सर्वाधिक चार विकेट झटके। वहीं स्पिनर ट्रवीन मैथ्यू ने 3 विकेट अपने नाम किए। रत्तनानायके और कप्तान दुनिथ वेलालागे को 1-1 विकेट मिला।
वहीं पाकिस्तान शाहीन्स के लिए साद मसूद और सुफियान मुकीम ने मैच पलटा और 3-3 विकेट अपने नाम किए। वहीं अहमद दानियाल, शाहिद अजीज और उबैद शाह को 1-1 सफलता मिली। पाकिस्तान के साद मशूद को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
नमस्कार
नमस्कार स्वागत है आपका जनसत्ता.कॉम के लाइव ब्लॉग में। इस ब्लॉग में आपको पाकिस्तान ए बनाम श्रीलंका ए के बीच एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के दूसरे सेमीफाइनल से जुड़ी लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड की जानकारी मिलेगी। वहीं इस ब्लॉग में आप खेल की दुनिया की अन्य जानकारियों के लिए भी जुड़ सकते हैं।
