एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान ए का सामना श्रीलंका ए से हुआ। यह मुकाबला भी दोहा के वेस्ट एंड पार्क में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान को 5 रन से जीत मिली। पहले खेलते हुए पाकिस्तान शाहीन्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 153 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंकाई टीम 148 रन पर ऑलआउट हो गई। अब फाइनल में पाकिस्तान ए का सामना 23 नवंबर को बांग्लादेश ए से होगा।
पाकिस्तान ए की टीम का इस मैच में प्रदर्शन लीग स्टेज से एकदम विपरीत देखने को मिला। टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज सेटल नहीं हो पाया। माज सदाकत जो पूरे टूर्नामेंट में नॉट आउट थे आज 23 रन पर पवेलियन लौट गए। वहीं अंत में गाजी घोरी के नाबाद 39 रन और अहमद दानियाल के 8 गेंद पर 22 रन की बदौलत स्कोर 150 पार पहुंचा।
वैभव सूर्यवंशी का हार के बावजूद जलवा; बने नंबर 1 बल्लेबाज, सबसे ज्यादा छक्के भी टूर्नामेंट में लगाए
लेकिन गेंदबाजों ने अपना काम किया और मैच को पाकिस्तान की टीम की झोली में डाल दिया। जहां श्रीलंका ए के लिए गेंदबाजी की बात करें तो स्पिनर्स और तेज गेंदबाज दोनों ने कमाल कर दिया। तेज गेंदबाज प्रमोद मदूशान ने सर्वाधिक चार विकेट झटके। वहीं स्पिनर ट्रवीन मैथ्यू ने 3 विकेट अपने नाम किए। रत्तनानायके और कप्तान दुनिथ वेलालागे को 1-1 विकेट मिला।
वहीं पाकिस्तान शाहीन्स के लिए साद मसूद और सुफियान मुकीम ने मैच पलटा और 3-3 विकेट अपने नाम किए। वहीं अहमद दानियाल, शाहिद अजीज और उबैद शाह को 1-1 सफलता मिली। पाकिस्तान के साद मशूद को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
PAK A vs SL A: पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में मिली जीत, अंपायर का एक फैसला बना श्रीलंका के लिए काल; फाइनल में बांग्लादेश ए से भिड़ेंगे शाहीन्स
LIVE PAK A vs SL A: पाकिस्तान फाइनल में पहुंचा
पाकिस्तान ए ने श्रीलंका ए को रोमांचक मैच में 5 रन से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। इस मैच में आखिरी तक मुकाबला 50-50 था लेकिन अंपायर के एक गलत फैसले से रत्नायका पवेलियन लौटे और पाकिस्तान शाहीन्स ने मैच जीत लिया। अब फाइनल में पाकिस्तान ए का मुकाबला बांग्लादेश ए के साथ 23 नवंबर को होगा।
LIVE PAK A vs SL A: श्रीलंका को 12 गेंद पर चाहिए 21 रन
श्रीलंका के बल्लेबाज मिलान रत्नायका ने मैच को रोमांचक बना दिया है। आखिरी 12 गेंद पर अब श्रीलंका ए को 21 रन चाहिए हैं। मिलान 23 गेंद पर 30 रन बनाकर खेल रहे हैं। 18 ओवर के बाद श्रीलंका ए का स्कोर 133/8
LIVE PAK A vs SL A: श्रीलंका को 8वां झटका
साद मशूद ने अपना तीसरा विकेट झटकते हुए प्रमोद मदूशान को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसी के साथ श्रीलंका ए को 8वां झटका लगा। पाकिस्तान अब जीत से महज 2 विकेट दूर है। वहीं श्रीलंकाई टीम को अभी भई 55 रन चाहिए हैं।
LIVE PAK A vs SL A: पाकिस्तान जीत से 3 विकेट दूर
पाकिस्तान ने अचानक मैच की पूरी तस्वीर बदल दी है। श्रीलंका का 7वां विकेट 90 के स्कोर पर गिर गया। साद मशूद ने अपनी दूसरी सफलता हासिल की। अब पाकिस्तान जीत से 3 विकेट दूर है। वहीं श्रीलंका ए को 64 रनों की जरूरत है।
LIVE PAK A vs SL A: पांच रन में गिरे श्रीलंका के 4 विकेट
श्रीलंका ए का स्कोर एक समय 74 रन पर दो विकेट था। लेकिन अब स्कोर है 79 रन पर छह विकेट। सुफियान मुकीम ने अपना तीसरा विकेट दूसरे ओवर में ही झटका और रमेश मेंडिस को क्लीन बोल्ड कर दिया। एक वक्त श्रीलंका की टीम आसानी से जीत की ओर बढ़ रही थी। लेकिन अब मैच फंस गया है, गेंदबाजों ने शाहीन्स की वापसी करवा दी है।
LIVE PAK A vs SL A: श्रीलंका की आधी टीम आउट
श्रीलंका ए की आधी टीम 78 रनपर आउट हो गई है। पाकिस्तान शाहीन्स के गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की है। पिछले दो तीन ओवर में श्रीलंका के एक के बाद एक तीन विकेट गिर गए। कप्तान दुनिथ वेलालागे अहमद दानियाल का शिकार बने। श्रीलंका का स्कोर 9 ओवर के बाद 78/5
LIVE PAK A vs SL A: सुफियान मुकीम का डबल धमाल
सुफियान मुकीम ने अपने पहले ओवर में ही बैक टू बैक दो विकेट लेकर मैच को फिर से रोमांचक बना दिया। उन्होंने फर्नांडो को 5 और हालमबगे को 29 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। श्रीलंका ए का स्कोर 75/4
LIVE PAK A vs SL A: पॉवरप्ले में रनों की बौछार
श्रीलंका ए की टीम ने 154 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पॉवरप्ले में शानदार शुरुआत की है। टीम के दो विकेट जरूर गिरे हैं लेकिन रन 11 से ऊपर की औसत से बने हैं। श्रीलंका ने 67 रन दो विकेट पर बनाए हैं।
LIVE PAK A vs SL A: श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा
श्रीलंका ए को दूसरा झटका निशान मदुष्का के रूप में लगा है। साद मशूद ने उन्हें 6 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। हालांकि, श्रीलंका का रन रेट अच्छा है और 3.2 ओवर में टीम का स्कोर है 45/2
LIVE PAK A vs SL A: लसिथ क्रूसपुल्ले आउट
शाहिद अजीज के ऊपर लगातार दो छक्के लगाने के बाद लसिथ क्रूसपुल्ले उनका ही शिकार बन गए। उन्होंने 7 गेंद पर 27 रन की पारी खेली। श्रीलंका को पहला झटका उनके रूप में लगा। श्रीलंका ए का स्कोर 1.3 ओवर के बाद 29/1
LIVE PAK A vs SL A: उबैद शाह का महंगा ओवर
पाकिस्तान शाहीन्स के लिए उबैद शाह ने महंगा ओवर फेंकते हुए पारी की शुरुआत की है। उन्होंने पहले ओवर दो चौके और एक छक्का खाया। लसिथ क्रूसपुल्ले ने उन्हें आड़े हाथों लिया। पहले ओवर के बाद श्रीलंका ए का स्कोर 17/0
LIVE PAK A vs SL A: श्रीलंका ए को मिला 154 का लक्ष्य
पाकिस्तान शाहीन्स ने दूसरे सेमीफाइनल में पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 153 रन बनाए। ट्रवीन मैथ्यू ने 3 सफलताएं हासिल कीं। वहीं प्रमोद मदूशान को चार सफलताएं मिलीं। पाकिस्तान के लिए गाजी घोरी ने नाबाद 39 रन बनाए और अंत में अहमद दानियाल की 8 गेंद पर 22 रन की पारी ने स्कोर 150 पार ले जाने में मदद की। अब श्रीलंका ए को फाइनल में पहुंचने के लिए 154 रन की जरूरत है।
पाकिस्तान ए को 7वां झटका प्रमोद मदूशन ने दिया। उन्होंने पारी में अपना दूसरा विकेट लेते हुए शाहिद अजीज को 7 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। गाजी घोरी 36 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। पाकिस्तान शाहीन्स का स्कोर 127/7
LIVE PAK A vs SL A: पाकिस्तान को छठा झटका
पाकिस्तान शाहीन्स को श्रीलंका के कप्तान दुनिथ वेलालागे ने छठा झटका दिया। उन्होंने पहला विकेट लेते हुए इस पारी में साद मशूद को पवेलियन का रास्ता दिखाया। पाकिस्तान का स्कोर 109/6
LIVE PAK A vs SL A: आखिरी 6 ओवर्स बाकी
पाकिस्तान शाहीन्स की पारी के 14 ओर हो चुके हैं और स्कोर है 95 रन पर 5 विकेट। गाजी 19 गेंद पर 13 और शाद मसूद 22 गेंद पर 21 रन बनाकर खेल रहे हैं। पारी के आखिरी 6 ओवर्स यानी 36 गेंद बाकी हैं।
LIVE PAK A vs SL A: पाकिस्तान की आधी टीम आउट
पाकिस्तान शाहीन्स की आधी टीम 62 रन पर पवेलियन लौट गई है। ट्रवीनमैथ्यू ने अपना तीसरा विकेट झटका । पाकिस्तान ए के कप्तान इरफान खान 6 रन बनाकर लौट गए। शाहीन्स का स्कोर 62/5
LIVE PAK A vs SL A: यासिर खान भी आउट
पाकिस्तान शाहीन्स की टीम मुश्किल में आ गई है। 58 रन पर उसके चार खिलाड़ी आउट हो गए हैं। प्रमोद मदूशन ने अपना पहला विकेट लिया और यासिर खान को 6 रन पर आउट किया। पाकिस्तान ए का स्कोर 58/4
LIVE PAK A vs SL A: मैथ्यू ने पाकिस्तान को दिया तीसरा झटका
ट्रवीन मैथ्यू ने अपना दूसरा विकेट लेते हुए पाकिस्तान को तीसरा झटका दिया है। उन्होंने मोहम्मद फैक को 7 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। इससे पहले पाकिस्तान ने दोनों ओपनर्स मोहम्मद नईम और माज सदाकत का विकेट गंवाया था। पाकिस्तान शाहीन्स का स्कोर 47/3
LIVE PAK A vs SL A: पाकिस्तान को दूसरा झटका
रमेश मेंडिस के शानदार कैच से रत्नानायके ने पाकिस्तान शाहीन्स को दूसरा झटका दिया है। इस टूर्नामेंट में पहली बार आउट हुए माज सदाकत को उन्होंने पवेलियन भेजा। सदाकत ने 23 रन की पारी खेली। पाकिस्तान ए का स्कोर 40/2
LIVE PAK A vs SL A: मोहम्मद नईम आउट
ट्रवीन मैथ्यू ने पाकिस्तान शाहीन्स को पहला झटका दिया है। उन्होंने सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम को 16 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। पाकिस्तान को 30 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा।
LIVE PAK A vs SL A: सदाकत की चौके-छक्के से शुरुआत
पाकिस्तान के माज सदाकत ने श्रीलंका ए के खिलाफ प्रमोद मदूशन के पहले ओवर में चौथी गेंद पर चौका लगाया और आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर ओवर का अंत किया। पहले ओवर के बाद पाकिस्तान शाहीन्स का स्कोर 12/0
LIVE PAK A vs SL A: श्रीलंका ए की प्लेइंग 11
विशेन हालमबागे, निशान मदुष्का (विकेटकीपर), लसिथ क्रूसपुले, नुवानिदु फर्नांडो, सहान अराचछिगे, रमेश मेंडिस, दुनिथ वेलालगे (कप्तान), प्रमोद मदुशन, गरुका संकेत, मिलान रत्नायका, ट्रवीन मैथ्यू।
LIVE PAK A vs SL A: श्रीलंका ए ने जीता टॉस
श्रीलंका ए की टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में टॉस जीत लिया है। वहीं कप्तान वेलालगे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। पाकिस्तान ए की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी। इस मैच की विजेता टीम 23 नवंबर को फाइनल में बांग्लादेश ए का सामना करेगी।
IND vs SA: वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, दोनों फॉर्मेट में अलग-अलग होंगे कप्तान; देखें पूरा स्क्वाड
पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश ए की जीत
इंडिया ए को बांग्लादेश ए के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में सुपर ओवर में हार मिली है। दोनों टीमों ने पहले खेलते हुए 194/6 रन बनाए थे। फिर सुपर ओवर में भारत ने 0 रन बनाए और बांग्लादेश ने एक विकेट से इसे जीत लिया। अब फाइनल में 23 नवंबर को बांग्लादेश ए की टीम इस मैच की विजेता पाकिस्तान ए या श्रीलंका ए की टीम से भिड़ेगी।
IND A vs BAN A: इंडिया ए के सामने 195 का कठिन लक्ष्य, बांग्लादेश ए ने आखिरी 12 गेंद पर बनाए 50 रन; मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ने दिए 28 रन
PAK A vs SL A: पाकिस्तान ने भारत को दी थी मात
पाकिस्तान ए की टीम ने लीग स्टेज में भारत ए को मात दी थी। इसी कारण पाकिस्तान शाहीन्स की टीम लीग स्टेज में अपने ग्रुप में टॉप पर रही थी और तीनों मैच जीते थे। अब सेमफाइनल में टीम की नजरें होंगी अजेय रहने पर।
PAK A vs SL A: कब शुरू होगा दूसरा सेमीफाइनल?
पाकिस्तान ए और श्रीलंका ए के बीच होने वाला दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला लोकल टाइम (दोहा, कतर) के अनुसार शाम 5.30 बजे से होगा। वहीं भारतीय टीम के अनुसार यह मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा। यह मुकाबला दोहा के वेस्ट एंड पार्क में ही होगा। जहां भारत ए और बांग्लादेश ए के बीच हो रहे मैच के बाद यह मैच खेला जाएगा।
